अंतरराष्ट्रीय

चीन में 3.95 प्रतिशत तक गिरी पांच साल से अधिक अवधि की कर्ज दर
20-Feb-2024 4:31 PM
चीन में 3.95 प्रतिशत तक गिरी पांच साल से अधिक अवधि की कर्ज दर

बीजिंग, 20 फरवरी । चीन में पांच साल से अधिक अवधि की प्रमुख कर्ज दर (एलपीआर) 25 बेसिक पॉइंट गिरकर 3.95 प्रतिशत पर पहुंची, जबकि एक साल की एलपीआर 3.45 प्रतिशत पर बनी रही।

ध्यान रहे एलपीआर चीन में बाज़ार पर आधारित कर्ज़ दर निर्धारण का बेंचमार्क है। यह दर हर महीने जारी की जाती है। एलपीआर का बदलाव मार्गदर्शक की भूमिका निभाता है।

एलपीआर की गिरावट से उद्यमों के वित्त पोषण की वास्तविक दर गिर जाएगी। संबंधित विशेषज्ञों के विचार में पांच साल से अधिक अवधि की एलपीआर उद्यमों के मध्यम व लंबे समय के कर्ज और व्यक्तिगत होम लोन की दर निर्धारित करने का प्रमुख बेंचमार्क है।

इस गिरावट से सामाजिक वित्त पोषण की लागत में गिरावट बनी रहेगी और वित्त उद्योग रील इकॉनमी का समर्थन बढ़ाएगा। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news