राष्ट्रीय

जेपी नड्डा से मिले पवन सिंह, आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ने पर रखी अपनी बात
04-Mar-2024 2:12 PM
जेपी नड्डा से मिले पवन सिंह, आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ने पर रखी अपनी बात

नई दिल्ली, 4 मार्च । भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने सोमवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। जेपी नड्डा के आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान बिहार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल के वर्तमान प्रभारी मंगल पांडे भी मौजूद रहे।

दरअसल, भाजपा ने 2 मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए अपने जिन 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी उसमें पार्टी ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से उम्मीदवार घोषित किया था। लेकिन पवन सिंह ने उम्मीदवार बनाने के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए चुनाव लड़ने में अपनी असमर्थता जता दी थी।

इसके बाद जेपी नड्डा ने पवन सिंह को बातचीत करने के लिए दिल्ली बुलाया था।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के बाद पवन सिंह ने कहा कि उन्होंने अपनी बात जेपी नड्डा के सामने रख दी है। क्या वह किसी और सीट से चुनाव लड़ेंगे, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि थोड़ा होल्ड रखिए,आगे जो भी होगा अच्छा ही होगा और जब भी होगा वह लोगों से इसे शेयर भी करेंगे।

बंगाल पर उनके द्वारा गाए गए गाने पर विवाद खड़ा किए जाने पर उन्होंने कहा कि यह सब समय-समय की बात है।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news