राष्ट्रीय

ओडिशा के सुंदरगढ़ में सड़क दुर्घटना में तीन की मौत
08-Mar-2024 3:50 PM
ओडिशा के सुंदरगढ़ में सड़क दुर्घटना में तीन की मौत

भुवनेश्वर, 8 मार्च । ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के मुंडाजोर से दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना सामने आई है। दरअसल, वाहन पलटने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।

मृतक और घायल झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में अनापासीता के हैं।

बता दें कि गुरुवार की रात लाठीकटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अटलघाट गांव में 20 लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

पुलिस अधिकारी ने कहा, "जिस पिकअप वैन में यह सभी सवार होकर जा रहे थे, वो ओवरस्पीडिंग की वजह से अपना संतुलन खो बैठी और और सड़क किनारे 10 फीट गहरी जगह में लुढ़क गई। इसके बाद घायलों को राउरकेला स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया।"

फिलहाल, 11 घायलों का राउरकेला स्थित सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। इसके दो अन्य गंभीर घायलों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, ताकि उनका बेहतर उपचार हो सके।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news