ताजा खबर

राजनीतिक प्रतिशोध के चलते एफआईआर-भूपेश
17-Mar-2024 6:28 PM
राजनीतिक प्रतिशोध के चलते एफआईआर-भूपेश

  महादेव ऑनलाईन सट्टा केस  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 मार्च। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने महादेव ऐप केस में अपने खिलाफ एफआईआर पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रतिशोध के चलते एफआईआर कराया गया है। 

श्री बघेल राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र का दौरा अधूरा छोडक़र रायपुर पहुंचे और यहां राजीव भवन में मीडिया से रूबरू हुए। बघेल के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने महादेव ऑनलाईन सट्टा ऐप केस में एफआईआर दर्ज किया है। इस पर पूर्व सीएम ने कहा कि ईओडब्ल्यू में 4 मार्च को प्रकरण दर्ज हुआ था और 17 मार्च को दिल्ली के एक अखबार में इसकी खबर प्रकाशित हुई। 

श्री बघेल ने कहा कि हमारी सरकार ने ही महादेव ऐप मामले में सबसे ज्यादा कार्रवाई की थी। 72 एफआईआर हुए और 450 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि गूगल ने हमारे ही निवेदन पर महादेव ऐप को बंद किया था। मगर आज भी अन्य नामों से ऑनलाईन सट्टा जारी है।

पूर्व सीएम ने कहा कि ईडी की एफआईआर में भी कहीं भी उनका नाम नहीं था। यही नहीं, दुबई में शुभम सोनी के बयान से काउंसलेट ने अलग किया है। शुभम सोनी का वीडियो भाजपा कार्यालय से जारी हुआ था। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव से चुनाव लडऩे की चर्चा पहले से ही थी। अब ईओडब्ल्यू ने उनके खिलाफ एफआईआर किया है यह विशुद्ध रूप से राजनीतिक कार्रवाई है। दबाव में की गई प्रतिशोध की कार्रवाई है। पूर्व सीएम ने कहा कि इसके खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि राजनांदगांव में भाजपा हार मान चुकी है इसलिए बदनाम करने के लिए इस तरीके की चीज लाई है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी और विष्णु देव साय के सुशासन में महादेव ऐप सांय-सांय चल रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news