ताजा खबर

निर्वाचन आयोग ने पर्यावरण अनुकूल चुनाव सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किये
17-Mar-2024 9:07 PM
निर्वाचन आयोग ने पर्यावरण अनुकूल चुनाव सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किये

(गुंजन शर्मा)

नयी दिल्ली, 17 मार्च। निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव से पहले पर्यावरण अनुकूल चुनाव सुनिश्चित करने के लिए चुनाव तंत्र और राजनीतिक दलों को निर्देश जारी किये हैं।

आयोग के निर्देशों में एकल उपयोग प्लास्टिक से बचने, कागज का न्यूनतम इस्तेमाल करने, पर्यावरण अनुकूल वाहनों का इस्तेमाल करने और ‘कार पूल’ करने पर जोर दिया गया है।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के अनुसार, भारत का निर्वाचन आयोग (ईसीआई) पर्यावरण अनुकूल चुनाव के प्रति संवेदनशील है। कुमार ने शनिवार को लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘पर्यावरण-अनुकूल चुनाव की दिशा में एक कदम के तहत, हम एकल-उपयोग प्लास्टिक को कम करने और चुनाव प्रक्रिया में पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं को प्रोत्साहित करने के प्रयास कर रहे हैं। अपशिष्ट प्रबंधन, कागज का न्यूनतम उपयोग करने और कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए चुनाव मशीनरी और राजनीतिक दलों को निर्देश जारी किये गए हैं।’’

आयोग ने एकल-उपयोग प्लास्टिक से पूरी तरह से बचने, प्रत्येक प्रकार के कचरे के लिए अलग संग्रह डिब्बे और उचित ‘साइनेज’ (संकेतक) और प्रत्येक तरह के कचरे के लिए पर्याप्त निस्तारण सुविधा सुनिश्चित करने, स्थानीय अपशिष्ट प्रबंधन और पुनर्चक्रण इकाइयों के साथ साझेदारी करने, मतदाता सूचियों और चुनावी सामग्री के लिए कागज के उपयोग को कम करने, दोनों ओर मुद्रण सुनिश्चित करने और संचार के इलेक्ट्रॉनिक माध्यम को प्रोत्साहित करने को कहा है।

उसने अधिकारियों और राजनीतिक दलों से प्रचार और चुनाव प्रक्रिया के दौरान ‘कार पूलिंग’ को प्रोत्साहित करने और प्रचार कार्यक्रमों के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने, नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग करने और अधिकारियों एवं मतदाताओं द्वारा तय की जाने वाली दूरी को कम करने के लिए मतदान केंद्रों को समेकित करने का भी आग्रह किया है।

लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान सात चरणों में होगा। मतदान की शुरुआत 19 अप्रैल को होगी और पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news