ताजा खबर

जय राम ठाकुर ने कंगना से की मुलाकात की, आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा की
31-Mar-2024 9:54 PM
जय राम ठाकुर ने कंगना से की मुलाकात की, आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा की

शिमला, 31 मार्च। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने चुनावी रणनीति पर चर्चा करने के लिए मंडी लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार कंगना रनौत से उनके भांबला स्थित आवास पर रविवार को मुलाकात की।

बॉलीवुड में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाली कंगना रनौत पहली बार चुनाव मैदान में हैं और भाजपा ने उन्हें इस सीट से पार्टी उम्मीदवार बनाया है।

इस मौके पर सरकाघाट सीट से विधायक दिलीप सिंह ठाकुर और भाजपा के अन्य स्थानीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

कंगना ने शुक्रवार को एक रोड शो और रैली के साथ अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की थी।

उन्होंने मंडी की महिलाओं के संबंध में की गई टिप्पणी को लेकर रविवार को कांग्रेस नेताओं की आलोचना की और लोगों से आगामी चुनाव में पार्टी को सबक सिखाने का आह्वान किया।

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और एच. एस. अहीर द्वारा कंगना और मंडी को लेकर टिप्पणी के बाद विवाद खड़ा हो गया था।

कंगना ने कहा, ‘‘कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां काम करते हैं, आप कहां जाते हैं, घर-घर है और यहां के लोग मेरे अपने हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने हमेशा महिलाओं के अधिकारों और महिला सशक्तीकरण के लिए संघर्ष किया है।’’

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता ठाकुर ने एक बयान में कहा कि जनता उनसे ‘‘झूठे वादे’’ करने और राज्य में लगभग 1,000 सरकारी संस्थानों को बंद करने के लिए कांग्रेस को जवाब देगी।

ठाकुर ने बाद में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से निर्दलीय विधायकों होशियार सिंह और आशीष शर्मा के साथ हमीरपुर जिले में उनके आवास पर मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news