ताजा खबर

मुख़्तार अंसारी के घर पहुंचे ओवैसी, कहा- मुश्किल वक़्त में हम उनके चाहने वालों के साथ खड़े हैं
01-Apr-2024 8:37 AM
मुख़्तार अंसारी के घर पहुंचे ओवैसी, कहा- मुश्किल वक़्त में हम उनके चाहने वालों के साथ खड़े हैं

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को यूपी के ग़ाज़ीपुर पहुंच कर बाहुबली नेता मुख़्तार अंसारी को श्रद्धांजलि दी.

ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''आज मरहूम मुख्तार अंसारी के घर ग़ाज़ीपुर जाकर उनके खानदान को पुरसा दिया, इस मुश्किल वक्त में हम उनके खानदान, समर्थक और चाहने वालों के साथ खड़े हैं. इंशा अल्लाह इन अंधेरों का जिगर चीरकर नूर आएगा, तुम हो 'फिरौन' तो 'मूसा' भी ज़रूर आएगा."

हार्ट अटैक की मौत के बाद मुख़्तार अंसारी के शव को शनिवार को ग़ाज़ीपुर में कालीबाग कब्रिस्तान में दफनाया गया. उन्हें उनके पैतृक कब्रिस्तान में अपने माता-पिता की कब्र के पास दफनाया गया.

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में सज़ा काट रहे मुख़्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से गुरुवार शाम को मौत हो गई थी.

बांदा ज़िला जेल में बंद मुख़्तार अंसारी को गुरुवार की शाम रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, “63 साल के मुख्तार अंसारी को जेल के सुरक्षाकर्मियों ने मेडिकल कॉलेज के इमर्जेंसी वॉर्ड में शाम 8.45 बजे भर्ती कराया था. उन्हें उल्टी की शिकायत और बेहोशी की हालत में लाया गया था.” (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news