ताजा खबर

भाजपा रायपुर लोकसभा चुनाव में जीत का रिकार्ड बनाएगी - अग्रवाल
01-Apr-2024 8:49 AM
भाजपा रायपुर लोकसभा चुनाव में जीत का रिकार्ड बनाएगी - अग्रवाल

मैं धरती के भगवानों से जीत का आशीर्वाद लेने आया हूं

रायपुर, 1 अप्रैल। स्व. अटल बिहारी बाजपेयी सभागृह मेडिकल कॉलेज में भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री व रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर  लोकसभा अंतर्गत विभिन्न स्थानों से आए डॉक्टरों से कहा कि आप अपने अस्पताल में बैठे-बैठे अपने मरीजों और दोस्तों, परिचितों को बताये कि हम भाजपा को क्यों वोट दें। मोबाइल के जरिए सोशल मीडिया पर यह काम कर सकते हैं। हर दिन 100 लोगों को फोन कर आसानी से एक डॉक्टर 5000 लोगों की मानसिकता को बदल सकता है। कांग्रेस की पूर्व सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि पांच साल तक कांग्रेस के लोगों ने छत्तीसगढ़ की लूटा, बर्बाद किया है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही मोदी सरकार की गारंटी को पूरा करने में जुट गई। 
प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विचार और कार्ययोजना से लोग प्रभावित होकर जुड़ते जा रहे हैं। जिस तरह विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का तख्ता पलटा है उसी तरह तीसरी बार हमें मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेकर कार्य करना होगा।  भाजपा का हर कार्यकर्ता को इस लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प लेकर कार्य कर रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने  भी संबोधित किया ।

पूर्व विधायक व  प्रकोष्ठ के संयोजक विमल चोपड़ा ने चिकित्सकों की मांगों से संबंधित मांग पत्र भी स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को सौंपा।

इस दौरान सम्मलेन में रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, प्रदेश महामंत्री भरतलाल वर्मा, डॉ जे.पी. शर्मा, आरटीआई प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. विजय शंकर मिश्रा, डॉ सुरेंद्र शुक्ला, डॉ. कमलेश्वर अग्रवाल, डॉ अशोक त्रिपाठी, डॉ. अखिलेश दुबे, डॉ. शैलेंद्र खंडेलवाल, डॉ. रामेश्वर ठाकुर, डॉ. रवि राठी, डॉ. गजेंद्र सोलंकी, डॉ. छाबड़ा, डॉ. मनोज लोहाटी, डॉ. जोहरी, डॉ. सजन अग्रवाल, डॉ. अग्निहोत्री, डॉ. कल्याण सेन, डॉ. नवीन बागरेचा, डॉ. निर्भय बागरेचा, डॉ. मानक चटर्जी, डॉ. विप्लव चटर्जी, डॉ. मयंक राठी, डॉ विकास अग्रवाल, डॉ. नवीन गुप्ता, डॉ. के. दास, डॉ. अमित श्रीवास्तव, डॉ. मनोज ठाकुर, डॉ. बड़ी त्रिपाठी, डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा, डॉ. शैलेंद्र पांडे, डॉ. भूपेंद्र त्रिवेदी, डॉ. उत्कर्ष श्रीवास्तव, डॉ. मनीष ठाकुर, डॉ. नितिन जैन, डॉ. आर.आर. वर्मा, डॉ. एस.के. वर्मा, डॉ सिद्धार्थ अग्रवाल सहित अनेक चिकित्सक सम्मेलन में उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news