ताजा खबर

इंडिया गठबंधन की रैली में बोले तेजस्वी यादव- बीजेपी का हिस्सा है ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग
01-Apr-2024 9:18 AM
इंडिया गठबंधन की रैली में बोले तेजस्वी यादव- बीजेपी का हिस्सा है ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग

BBC

दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्षी इंडिया गठबंधन की 'लोकतंत्र बचाओ' रैली में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग को बीजेपी का हिस्सा क़रार दिया है.

तेजस्वी यादव ने कहा, "आप और हम जब आवाज़ उठाते हैं, तब मोदी जी और उनकी पार्टी की जो सेल परेशान करती है. उनकी पार्टी की सेल में कौन कौन है... ईडी है, सीबीआई है, इनकम टैक्स (विभाग) है."

उन्होंने आरोप लगाया, "लालू जी को तो कई बार सताया गया. मुझ पर मुक़दमा किया गया, मेरी मां पर, मेरी बहनों पर, मेरे जीजाओं पर, मेरे पिता के जितने संबंधी थे, सब पर मुक़दमा किया गया. अभी बिहार चले जाइए, हमारे कई नेताओं पर छापेमारी चल रही है, कई जगह ईडी की रेड चल रही है, इनकम टैक्स की रेड चल रही है. लेकिन हमलोग घबराने वाले लोग नहीं हैं."

तेजस्वी यादव के अनुसार, "आज देश में जिस हिसाब से हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ़्तार करने का काम बीजेपी के लोगों ने किया है. उनको हम बता दें कि इनकी गीदड़-भभकी से हम डरने वाले नहीं हैं. हम संघर्ष करेंगे."

उन्होंने कहा, "मोदी जी जिस तरह से आंधी की तरह आए हैं, उसी तरह हम तूफान की तरह उन्हें उखाड़ फेंकेगे. आज हम यहां लोकतंत्र और संविधान बचाने आए हैं."

तेजस्वी यादव ने कहा, "हम लोगों ने पहली रैली पटना में की, दूसरी मुंबई में और तीसरी दिल्ली में हो रही है. देश के कोने-कोने में जहां भी हम जा रहे हैं, वहां हमें जनता का साथ मिल रहा है."

उनके अनुसार, "जिस हिसाब से देश को बांटने का काम किया जा रहा है. नफ़रत की राजनीति की जा रही है. हम चाहते हैं कि इस लड़ाई में हमें आपका साथ मिले. लोग नारा लगाते हैं 'अबकी बार 400 पार', ये उनका मुंह है, कुछ भी बोलेंगे, लेकिन एक बात तय है कि जनता ही मालिक है. वे नारा लगा रहे हैं, तो ऐसा लग रहा है कि पहले से ही ईवीएम की सेटिंग हो चुकी है."

"देश में अघोषित तौर पर इमरजेंसी लागू हो चुकी है. देश में सबसे बड़ा कोई दुश्मन है तो बेरोज़गारी, महंगाई, ग़रीबी है. प्रधानमंत्री मोदी ने कोई नौकरी नहीं दी, सब कुछ का निजीकरण कर दिया. हम लोगों ने बिहार में 17 महीने में 5 लाख नौकरी देने का काम किया."

उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाया, "आज किसान तबाह हैं, युवा परेशान हैं, लेकिन पीएम मोदी को किसानों से मिलने का समय नहीं है. मोदी जी मिलेंगे तो प्रियंका चोपड़ा से, किसानों से नहीं." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news