ताजा खबर

इंडिया गठबंधन की रैली में बोले राहुल गांधी- ये 'मैच फिक्सिंग' से लड़ने का चुनाव है
01-Apr-2024 9:18 AM
इंडिया गठबंधन की रैली में बोले राहुल गांधी- ये 'मैच फिक्सिंग' से लड़ने का चुनाव है

photo/ANI

रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है​ कि लोकसभा के इस चुनाव में बीजेपी 'मैच फिक्सिंग' का प्रयास कर रही है.

इस पर उन्होंने कहा कि इस चुनाव में पूरा विपक्ष बीजेपी की इस योजना को नाकाम करने में जुटा है.

राहुल गांधी ने कहा, "अगर आप लोगों ने पूरे दम से वोट नहीं दिया, तो इनकी मैच फिक्सिंग कामयाब हो जाएगी. जिस दिन इनकी मैच फिक्सिंग कामयाब हो जाएगी, हमारा संविधान ख़त्म हो जाएगा."

उनके अनुसार, "जिस दिन संविधान ख़त्म हो गया, हमारे दिल पर बहुत बड़ी चोट लगेगी."

"ये कोई मामूली चुनाव नहीं है, यह चुनाव संविधान बचाने का, देश बचाने का, वंचितों और ग़रीबों के हक़ को बचाने का चुनाव है. ये चुनाव, जिसमें मैच फिक्सिंग साफ़ दिख रहा है, बीजेपी के लोग कह रहे है."

गांधी ने आरोप लगाया, "इलेक्शन कमीशन में मोदी जी ने अपने लोगों को रखवाया. देश के दो प्रमुख नेता जो मुख्यमंत्री रहे, उन्हें जेल में डलवाया."

"उन्होंने हमारा बैंक एकाउंट बंद करवा दिया. ये सब करवाना था, तो छह महीना पहले करते या छह महीना बाद. लेकिन नहीं ये सब चुनाव के लिए किया गया."

सोशल मीडिया पर भी लगाए आरोप

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' से किए एक पोस्ट में भी कुछ ऐसा ही आरोप लगाया है.

उन्होंने इस पोस्ट में आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मैच फिक्सिंग’ से चुनाव जीत कर देश का संविधान बदलना चाहते हैं.

राहुल गांधी ने आरोप लगाया, "प्लेयर ख़रीद कर, कैप्टन को डरा कर, अंपायर पर दबाव डाल कर और ईवीएम के दम पर 400 पार का नारा लगा रहे हैं. जबकि हक़ीक़त में सब मिलाकर भी वह 180 पार करने की हालत में नहीं हैं."

उन्होंने कहा, "यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है, यह देश को बचाने का चुनाव है, संविधान की रक्षा का चुनाव है." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news