ताजा खबर

विपक्षी दलों की रैली में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे, बीजेपी और आरएसएस 'ज़हर' जैसे हैं
01-Apr-2024 9:19 AM
विपक्षी दलों की रैली में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे, बीजेपी और आरएसएस 'ज़हर' जैसे हैं

photo/ANI

नई दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनता से कहा है कि ये उन्हें तय करना होगा कि आपको लोकतंत्र चाहिए या तानाशाही.

इस रैली में खड़गे ने आरोप लगाया, "बीजेपी और आरएसएस प्वॉइज़न (ज़हर) की तरह है. अगर आपने इसे चखा तो भी आप मर जाएंगे. जो लोग तानाशाही का समर्थन करते हैं, उन्हें इस देश से बाहर निकालने की ज़रूरत है."

उन्होंने कहा, "संविधान है, तो आपको रिज़र्वेशन है, आपको मूलभूत अधिकार मिलेगा. अगर संविधान नहीं होगा, तो ये सब ख़त्म हो जाएगा."

"अगर बीजेपी को संविधान बनाने का मौक़ा मिलता तो, महिलाओं को वोट डालने का अधिकार ही नहीं मिलता."

उनके अनुसार, "हमने तो देश की आज़ादी दिलाई. देश की एकता के लिए इंदिरा गांधी शहीद हो गईं. राजीव गांधी शहीद हो गए, उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news