ताजा खबर

नितिन गडकरी ने बताया, लोकसभा चुनाव में एनडीए को कैसे मिलेंगी 400 सीटें
01-Apr-2024 9:22 AM
नितिन गडकरी ने बताया, लोकसभा चुनाव में एनडीए को कैसे मिलेंगी 400 सीटें

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की मौजूदा 288 सीटों में अतिरिक्त सीटें दक्षिण भारत से जुड़ेंगी, जिससे भारतीय जनता पार्टी 370 सीटों के लक्ष्य को हासिल कर लेगी.

समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में नितिन गडकरी ने कहा कि उनके मन में इस बात को लेकर 'कोई संदेह नहीं है' कि भाजपा की अगुवाई वाला एनडीए गठबंधन 400 सीटों के आंकड़े को पार करेगा.

उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में सरकार ने जो ठोस कार्य किए हैं, इसकी वजह से मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे.

हालांकि, उन्होंने इन आरोपों को ख़ारिज कर दिया कि मोदी सरकार विपक्ष को कमज़ोर करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई का 'हथियार के तौर पर इस्तेमाल' कर रही है.

उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रतिद्वंद्वियों को लोगों का विश्वास जीतकर विपरीत परिस्थितियों से उबरने का प्रयास करना चाहिए.

गडकरी ने कहा, "क्या विपक्ष को कमज़ोर करना या मज़बूत बनाना हमारी ज़िम्मेदारी है? जब हमारे पास सिर्फ़ दो सांसद थे और हम कमज़ोर थे, तो हमें सहानुभूति के तौर पर कभी कोई पैकेज नहीं मिला."

नितिन गडकरी लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार नागपुर से मैदान में हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news