ताजा खबर

इलेक्टोरल बॉन्ड पर बोले टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा- ये चिंगारी नहीं शोला है
01-Apr-2024 11:01 AM
इलेक्टोरल बॉन्ड पर बोले टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा- ये चिंगारी नहीं शोला है

तृणमूल कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने इलेक्टोरल बॉन्ड के सवाल पर मोदी सरकार को घेरा है.

उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ''खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति ने कहा है कि ये जो इलेक्टोरल बॉन्ड का स्कैम हुआ है वो हिन्दुस्तान का भी नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा स्कैम है."

"पूरी दुनिया यही बात कह रही है और ये इस मुद्दे को टाले जा रहे हैं. कभी हेमंत सोरेन को अटैक कर रहे हैं तो कभी केजरीवाल पर. कभी लोगों के ऊपर सीबीआई रेड कर रहे हैं. ईडी का रेड कर रहे हैं. हमारे तृणमूल के लोग को फंसाने की कोशिश हो रही है."

"वो जानते हैं कि ये मामला कोर्ट में टिकेगा नहीं लेकिन वो लोगों का इलेक्टोरल बॉन्ड जैसे मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहते हैं. इलेक्टोरल बॉन्ड चिंगारी नहीं है शोले की तरह फैल रहा है.''

इलेक्टोरल बॉन्ड के सवाल पर बीजेपी और विपक्ष में ठनी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उन चर्चाओं को पूरी तरह खारिज कर दिया जिसमें कहा जा रहा था कि इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम से उनकी सरकार को झटका लगा है.

उन्होंने कहा कि कोई सिस्टम परफेक्ट नहीं होता, कमियों को सुधारा जा सकता है, जो लोग इस पर आज खुश हो रहे हैं उन्हें पछतावा होगा.

तमिल चैनल थांथी टीवी को दिए इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “मुझे बताएं कि हमने ऐसा क्या किया है कि मैं अपने लिए इसे एक झटके के रूप में देखूं? मेरा दृढ़ विश्वास है कि जो लोग इस पर (बॉन्ड) नाच रहे हैं और इस पर गर्व कर रहे हैं, वे पछताएंगे.” (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news