ताजा खबर

शाहिद सिद्दीक़ी ने आरएलडी के उपाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफ़ा, क्या है वजह?
01-Apr-2024 11:05 AM
शाहिद सिद्दीक़ी ने आरएलडी के उपाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफ़ा, क्या है वजह?

@shahid_siddiqui

राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीक़ी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने इस्तीफे की जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा, ''मैंने अपना त्यागपत्र राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष माननीय जयंत चौधरी को भेज दिया है. मैं ख़ामोशी से देश के लोकतांत्रिक ढाँचे को समाप्त होते नहीं देख सकता. आज जब भारत के संविधान और लोकतांत्रिक ढांचा ख़तरे मैं है ख़ामोश रहना पाप है."

"मैं जयंत जी का आभारी हूं पर भारी मन से आरएलडी से दूरी बनाने के लिए मजबूर हूं. भारत की एकता,अखंडता विकास और भाईचारा सर्वप्रिय है. इसे बचाना हर नागरिक की ज़िम्मेदारी और धरम है. धन्यवाद!''

शाहिद सिद्दीक़ी 2002 से 2008 तक उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद रहे हैं. वह एक पत्रकार हैं और नई दिल्ली से प्रकाशित उर्दू साप्ताहिक नई दुनिया के मुख्य संपादक भी हैं.

राष्ट्रीय लोक दल ने यूपी में 2022 का विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ा था. पार्टी ने 33 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे. उसके नौ उम्मीदवार जीतने में सफल रहे थे.

हालांकि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आरएलडी बीजेपी की अगुआई वाले एनडीए में शामिल हो गया है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news