ताजा खबर

भाजपा जल्द ही अपना घोषणा पत्र भी जारी करेगी-साय
01-Apr-2024 11:47 AM
भाजपा जल्द ही अपना घोषणा पत्र भी जारी करेगी-साय

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 अप्रैल । भाजपा का घोषणा पत्र पहले चरण में ही जारी हो सकता है । घोषणा पत्र समिति की बैठक के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले समिति के सदस्य सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जल्द ही अपना घोषणा पत्र भी जारी कर सकती है

  माना एयरपोर्ट पर मीडिया से कहा कि मैं राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे लोकसभा चुनाव घोषणा समिति में जगह दी और आज उसकी पहली बैठक है।छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव को लेकर अब तस्वीर साफ हो गई है। 11 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल हो चुके हैं। बीजेपी और कांग्रेस ने प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिए हैं। अब चुनावी तस्वीर पूरी तरह से स्पष्ट हो चुकी है। अब चुनावी दंगल में बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी आमने-सामने होंगे और एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगे। पहले चरण के नामांकन पत्र भी दाखिल किए जा चुके हैं। इसके साथ ही सभी दल अपने-अपने चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। एक तरफ जहां सभी लोग जनता को लुभाने के भरसक प्रयास में जुटे हुए हैं, तो वहीं भाजपा भी अपनी पूरी तैयारी में है। । बता दें कि भाजपा इस बार ‘अबकी बार 400 पार’ के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news