ताजा खबर

ईडी, सीबीआई और आईटी के जरिये विपक्ष को परेशान कर रही मोदी सरकार-यादव
01-Apr-2024 1:13 PM
ईडी, सीबीआई और आईटी के जरिये विपक्ष को परेशान कर रही मोदी सरकार-यादव

 आयकर नोटिस के खिलाफ कांग्रेसियों ने निकाली मशाल रैली  

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 1 अप्रैल। आयकर विभाग की ओर से कांग्रेस को करोड़ों रुपये के भुगतान के लिए नोटिस देने के विरोध में मशाल रैली निकालकर पार्टी के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव भी शामिल हुए।

गांधी चौक से निकली यह रैली शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण कर देवकीनंदन चौक पहुंची। यहां सभा को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि लोक तंत्र की शुचिता आज खतरे में है। केंद्र की मोदी सरकार केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग स्वहित के लिए कर रही है ,जिसका दुष्परिणाम देश देखेगा। अधिकारी बेलगाम हो रहे हैं। केंद्र के इशारे पर विपक्ष के नेताओं को परेशान किया जा रहा है। उन्हें ईडी,सीबीआई,आईटी की जांच के नाम पर गिरफ्तार किया जा रहा है। आज तक किसी भी भाजपा नेता पर कार्रवाई नहीं होना केंद्र की तानाशाही को दिखाता है। आयकर विभाग ने जिस आधार पर पार्टी को वसूली नोटिस दी है, उसी आधार पर भाजपा के खाते भी सीज होने चाहिए और उससे दोगुना वसूली का नोटिस दिया जाना चाहिए। यादव ने कहा कि 1996 से बिलासपुर में भाजपा जीत रही है लेकिन यहां के सांसद कोई भी योजना लाने में विफल रहे। हवाई सेवा भूपेश सरकार के प्रयास से शुरू हो पाई। महंगाई, बेरोजगारी व चंदा वसूली बढ़ गई है। यह सरकार विज्ञापन वाली है। पहले नकारात्मक विचार लादती है फिर अपना उत्पाद बेचती है।

मशाल रैली विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रत्याशी एकजुट दिखे। शहर जिला अध्यक्ष विजय पांडेय, पूर्व सांसद इंग्रिड मैक्लाउड, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक सहित दर्जनों कांग्रेस नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इसमें शामिल हुए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news