ताजा खबर

हाई कोर्ट में केस रीओपन कराने से नाराज़ हत्या में बरी आरोपी ने युवक को पीटा
01-Apr-2024 1:35 PM
हाई कोर्ट में केस रीओपन कराने से नाराज़ हत्या में बरी आरोपी ने युवक को पीटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 1 अप्रैल। मर्डर केस में न्यायालय से बरी हुए आरोपी को प्रार्थी का हाईकोर्ट में अपील करना इतना नागवार गुजरा कि उसने बैट बल्ला से अपने साथी के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी है। मारपीट से घायल की रिपोर्ट पर छावनी पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।

छावनी पुलिस ने बताया कि केम्प-1 साक्षरता चौक नारायण किराना स्टोर के समीप निवासी कपनू राजपूत दूध का व्यापार करता है। वह प्रगति नगर धोबी के पास दिया कपड़ा प्रेस करने के बाद लेने के लिए गया था। धोबी की दुकान बंद होने से पैदल अपने घर वापस जा रहा था, तभी दीपू के घर के पास प्रगति नगर में जयकुमार अपने एक अन्य साथी जो पीले रंग का शर्ट पहना था ने कपनू का रास्ता रोक लिया और मर्डर के अपराध में बाईज्जत बरी होने के बाद उच्च न्यायालय बिलासपुर से पुन: केस रिओपन क्यों करवाया कह कर विवाद करने लगा।

कपनू जैसे ही उनके चंगुल से बच कर निकलने लगा जय और उसके साथी ने जान से मारने की धमकी देते हुये बैट बल्ला से उसे पीटने लगा। कपनू के सिर, बांये हाथ, पैर में चोट आने से जमीन पर गिर गया। उसी समय मोहम्मद अलताफ कुरैशी ने बीच बचाव कर उसे शासकीय अस्पताल सुपेला में भर्ती करवाया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे शासकीय अस्पताल दुर्ग रेफर कर दिया गया। अस्पताल में दो दिन उपचार के बाद कपनू ने छावनी थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

छावनी पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news