ताजा खबर

कार में पूरे सेटअप के साथ खिला रहे थे सट्टा, 4 गिरफ्तार
01-Apr-2024 1:58 PM
कार में पूरे सेटअप के साथ खिला रहे थे सट्टा, 4 गिरफ्तार

कार, मोबाइल, लैपटॉप नगदी जब्त 

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 अप्रैल । बीरगांव निगम दफ्तर के पास बोलेनो कार में  आई.पी.एल. क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 4 सटोरिये गिरफ्तार किए गए हैं। ये लोग  बीरगांव स्थित नगर निगम आफिस के  पास चारपहिया में सेटअप तैयार कल शाम रात हो रहे आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में रन, विकेट कैच आदि पर  ऑनलाईन सट्टा लगवा रहे थे। ये लोग शुभ-लाभ 0543 नामक एप से सट्टा खिला कर रहे थे । इनसे एक  लैपटॉप, 7 मोबाईल फोन,  60,000/- रूपये, लाखों रूपये का सट्टा पट्टी का हिसाब तथा सट्टा संचालन में प्रयुक्त बलेनो कार  सी जी/04/पी वी/1659 जब्त  किया गया ।  इनकी कुल कीमत  लगभग 7,00,000/- रूपए बताई गई है । सटोरियों के विरूद्ध थाना उरला पुलिस ने 166/24 धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 07 का अपराध दर्ज किया गया है।

 
मुखबीर की सूचना पर  एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट, थाना उरला की संयुक्त टीम मौके पर कार को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।  उसमें 04 व्यक्ति सवार थे। उन्होंने अपना नाम अजय देवांगन, दीपक खंडपुर, खिलेश्वर देवांगन एवं राकेश सिंह राजपूत निवासी रायपुर का होना बताये। 
 कार की तलाशी में लैपटॉप एवं मोबाईल फोन रखा  था।  इनके जरिए  आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाईन सेटअप तैयार कर शुभ-लाभ 0543 नामक एप से सट्टा खिला रहे थे।

गिरफ्तार आरोपी
01. अजय देवांगन 31 साल निवासी आदर्श नगर बीरगांव थाना उरला रायपुर।
02 दीपक खंडपुर 38 साल निवासी जागृति नगर उरकुरा थाना खमतराई रायुर।
 
03.  खिलेश्वर देवांगन 35 साल निवासी बुधवारी बाजार बीरगांव थाना उरला रायपुर।
 
04. राकेश सिंह राजपूत 37 साल निवासी इन्द्रा नगर बीरगांव वार्ड नंबर 26 थाना उरला रायपुर।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news