ताजा खबर

आरोपी नहीं मिला तो भाई को थाने में बंद कर पीटा, प्रशिक्षु डीएसपी लाइन अटैच
01-Apr-2024 4:01 PM
आरोपी नहीं मिला तो भाई को थाने में बंद कर पीटा, प्रशिक्षु डीएसपी लाइन अटैच

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 1 अप्रैल। आरोपी के नहीं मिलने पर घर से उसके भाई को एक प्रशिक्षु डीएसपी थाने ले आया और उसकी जमकर पिटाई की। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने प्रशिक्षु डीएसपी को थाने के प्रभार से हटा दिया है।

प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कंवर को दर्री थाने का प्रभारी बनाया गया है। एक युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उसने शराब पीकर एक महिला के साथ अभद्रता की है। इसकी जांच करने के लिए कंवर आरोपी के घर सिंचाई कॉलोनी पहुंचा। आरोपी नहीं मिला तो प्रशिक्षु डीएसपी उसके भाई बबलू साहू को थाने लेकर आ गया। यहां उसे एक कमरे में बंद कर आरोपी के बारे में उससे पूछताछ करने लगा। पीड़ित ने जब कहा कि उसे मालूम नहीं, भाई कहां है, तो प्रशिक्षु डीएसपी कंवर ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।

थाने में मौजूद पुलिस स्टाफ से भी युवक को पिटवाया गया। इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें दिखाई दे रहा है कि युवक की पीठ, कंधे और कमर में चोट के निशान हैं। मामला सामने आने पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कंवर को थाने के प्रभार से हटाकर दूसरे निरीक्षक को प्रभार दे दिया है। आगे की कार्रवाई के लिए एडिशनल एसपी उदयभान सिंह चौहान को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।

पुलिस के मुताबिक महिला से अभद्रता का आरोपी व उसका भाई बबलू साहू के खिलाफ कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। इनमें महिला संबंधी अपराध भी शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news