राष्ट्रीय

राजद के लिए लोकसभा चुनाव पैसा अर्जित करने का जरिया : भाजपा
08-Apr-2024 2:26 PM
राजद के लिए लोकसभा चुनाव पैसा अर्जित करने का जरिया : भाजपा

पटना, 8 अप्रैल । भाजपा ने राजद को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक ने सोमवार को कहा कि लोकसभा चुनाव भी राजद के लिए पैसा अर्जित करने का जरिया रह गया है।

पटना के मीडिया सेंटर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अजय आलोक ने राजद को 'राष्ट्रीय जंगल राज' बताते हुए कहा कि उनके सर्वेसर्वा बुजुर्ग हो गए हैं, इस कारण पार्टी में परेशानियां उत्पन्न हो गई है।

उन्होंने एक चीनी मिल के एमडी के राजद में शामिल होने और टिकट दिए जाने पर कहा कि इस चुनाव में 'चीनी का चक्कर' ज्यादा हो रहा है। उन्होंने तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा कि ज्यादा चीनी खाने से मधुमेह हो जायेगा। तेजस्वी कहते हैं कि जब उनका मूंछ नहीं आया था तब उन्हें मुकदमा में फंसाया गया। वे तो क्रिकेट खेलते थे, लेकिन, हकीकत है कि वह क्रिकेट खेलते नहीं थे, खिलाड़ियों के लिए पानी ढोते थे।

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि तेजस्वी को बताना चाहिए कि 29 साल की उम्र में वे 52 संपत्ति के मालिक कैसे बन गए। जब वे बिना मूंछ के थे, तब उनके पास इतनी संपत्ति कहां से आ गई। ईडी ने उनकी कई संपत्ति जब्त कर ली है, जिसका रिकॉर्ड सार्वजनिक है।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जरूरी नहीं कि पढ़ा-लिखा आदमी ही आए, कोई भी भारत का नागरिक आ सकता है और कार्य कर सकता है। लेकिन, आम जनता चाहती है कि पदधारक पढ़ा-लिखा हो, उसका विजन हो, जिससे लोकतंत्र की महिमा बढ़ती है। आज दुर्भाग्य है कि जब तेजस्वी जी को पढ़ने का मौका मिला, तब भी वे नहीं पढ़ पाए।

उन्होंने कहा कि वही तेजस्वी आज कहते हैं कि वे नौकरी और रोजगार बांट रहे हैं। आप तो नौकरी के लिए जमीन लिखवाते हैं। उन्हें ना प्रदेश समझ आ रहा है, ना देश समझ आ रहा है। लालू परिवार ने बिहार को मजाक बनाकर रख दिया है।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news