राष्ट्रीय

भूपतिनगर विस्फोट: एनआईए लंबे समय से कर रही तृणमूल के आठ नेताओं की निगरानी
08-Apr-2024 3:34 PM
भूपतिनगर विस्फोट: एनआईए लंबे समय से कर रही तृणमूल के आठ नेताओं की निगरानी

कोलकाता, 8 अप्रैल । दिसंबर 2022 में पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के भूपतिनगर में हुए विस्फोट के सिलसिले में गिरफ्तार दो लोगों सहित तृणमूल कांग्रेस के आठ नेता लंबे समय से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की जांच के दायरे में हैं। विस्फोट में तीन लोग मारे गए थे।

इन आठ में से, एनआईए ने तृणमूल कांग्रेस के क्षेत्र अध्यक्ष बलाई चरण मैती और बूथ अध्यक्ष मोनोब्रत जना को गिरफ्तार कर लिया है।

इसके अलावा पूर्वी मिदनापुर जिले के सार्वजनिक निर्माण के कार्यकारी अधिकारी मनब कुमार परुआ और उनके दो सहयोगियों सुबीर मैती और नोबो कुमार पांडा को भी एनआईए ने नोटिस जारी किया है। उन्हें सोमवार को केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

सूत्रों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के तीन अन्य स्थानीय नेता उत्तम मैती, मिलन बर्मन और शिबोप्रसाद गायेन भी एजेंसी के निशाने पर हैं।

सूत्रों ने कहा कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के एक आदेश के बाद जून 2023 सेे मामले की जांच कर रही एजेंसी ने पूछताछ के लिए इन आठ नेताओं को समन जारी किया, लेकिन सभी ने समन को नजरअंदाज कर दिया।

शनिवार को एनआईए ने भूपतिनगर इलाके के नरूआबिला गांव में छापेमारी कर बलाई चरण मैती और मोनोब्रता जाना को गिरफ्तार किया।

उन्हें गिरफ्तार कर वापस लौटते समय ग्रामीणों के एक समूह ने एनआईए के अधिकारियों पर हमला कर दिया। हमले में एक अधिकारी को मामूली चोटें आईं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि एनआईए जानबूझकर क्षेत्र में हमारे मुख्य बूथ एजेंटों को निशाना बना रही है। उन्होंने कहा कि अगर हमारे बूथ एजेंटों को गिरफ्तार किया जाता है, तो हम उनके परिवार के सदस्यों को बूथ एजेंट बनाएंगे।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news