राष्ट्रीय

दिलीप घोष के 'चाय पे चर्चा' कार्यक्रम में तृणमूल-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, दुर्गापुर में तनाव
08-Apr-2024 4:02 PM
दिलीप घोष के 'चाय पे चर्चा' कार्यक्रम में तृणमूल-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, दुर्गापुर में तनाव

कोलकाता, 8 अप्रैल । पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर में सोमवार को तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।

बर्धमान-दुर्गापुर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष जब वहां आयोजित 'चाय पे चर्चा' कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे, तो सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने "वापस जाओ" के नारे लगाए।

घोष ने कहा कि जैसे ही वह मौके पर पहुंचे, तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक समूह ने "वापस जाओ" के नारे लगाने शुरू कर दिए, इससे भाजपा समर्थक उत्तेजित हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घोष के साथ आए भाजपा कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को चोर बताते हुए जवाबी नारे लगाने शुरू कर दिए।

इससे तनाव और बढ़ गया और भाजपा कार्यकर्ताओं और सत्तारूढ़ दल के समर्थकों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इनमें कुछ महिलाएं भी थीं।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत के बाद दोनों समूहों को अलग किया।

बाद में, भाजपा समर्थकों ने दुर्गापुर न्यू टाउनशिप पुलिस स्टेशन के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत पश्चिम बंगाल सरकार को लंबित केंद्रीय धन पर घोष के साथ बातचीत करने के लिए मौके पर पहुंचे थे।

उन्होंने आरोप लगाया कि घोष ने उनसे बात करने से इनकार कर दिया और उनके साथ आए कुछ लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया।

लेकिन घोष ने आरोपों से इनकार किया और आरोप लगाया," वे लोग क्षेत्र में अनावश्यक तनाव पैदा करने के लिए महिलाओं के एक समूह के साथ आए थे।"

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news