राष्ट्रीय

कार की चपेट में आने से भाजपा पदाधिकारी सहित दो लोगों की मौत
10-Apr-2024 4:37 PM
कार की चपेट में आने से भाजपा पदाधिकारी सहित दो लोगों की मौत

गुना (मध्य प्रदेश), 10 अप्रैल मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक प्रशिक्षु पायलट द्वारा चलायी जा रही कार की चपेट में आने से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय पदाधिकारी और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि यह घटना मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र में न्यू सिटी कॉलोनी के पास मुख्य सड़क पर हुई तथा मृतकों की पहचान जिला भाजपा सचिव आनंद रघुवंशी (मगराना) और मोहनपुर गांव की सरपंच के पति कमलेश यादव के रूप में हुई है। उनके अनुसार इस हादसे में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है।

घटना के बाद, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना लोकसभा क्षेत्र में अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए। सिंधिया गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार के रूप में आगामी चुनाव लड़ रहे हैं।

कोतवाली थाने के प्रभारी अनूप भार्गव ने बताया कि घटना के वक्त रघुवंशी और यादव स्कूटर पर सड़क किनारे इंतजार कर रहे थे, जबकि घायल हुए सरपंच संघ के अध्यक्ष मनोज धाकड़ उनसे मिलने आ रहे थे।

उन्होंने कहा, "एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसमें यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रघुवंशी ने भोपाल के एक अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।"

उन्होंने बताया कि धाकड़ को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है।

भार्गव ने कहा, "कार को प्रशिक्षु पायलट सौरभ यादव चला रहे थे, जो नोएडा के रहने वाले हैं।"

उन्होंने बताया कि सौरभ के साथ हैदराबाद का एक अन्य प्रशिक्षु पायलट आभास भी था। उन्होंने बताया कि वे दोनों एक स्थानीय विमानन अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

उन्होंने बताया कि टक्कर के कारण स्कूटर पूरी तरह नष्ट हो गया।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और कार जब्त कर ली गई।

इस बीच, सिंधिया ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं।

नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, "मुझे मेरे गुना परिवार के दो करीबी सदस्यों, आनंद रघुवंशी (मगराना) जी और कमलेश यादव जी के एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में आकस्मिक निधन की हृदय विदारक खबर मिली। मैं दुखी हूं। मैं उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आज अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर रहा हूं। संकट की इस घड़ी में मैं एक बेटे की तरह उनके परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा हूं।”  (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news