राष्ट्रीय

बंगाल में कांग्रेस-वाम मोर्चा की दोस्ती कायम रखने के लिए सीपीआई (एम) का लचीला रुख
11-Apr-2024 2:43 PM
बंगाल में कांग्रेस-वाम मोर्चा की दोस्ती कायम रखने के लिए सीपीआई (एम) का लचीला रुख

कोलकाता, 11 अप्रैल । पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चे के अगुवा के रूप में सीपीआई (एम) ने कांग्रेस और कनिष्ठ सहयोगियों के बीच आपसी प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए और अधिक लचीला रुख अपनाने का फैसला किया है।

समझौता फार्मूले के तहत सीपीआई (एम) नेतृत्व ने पूर्वी मिदनापुर जिले की कांथी लोकसभा सीट पर अपना दावा छोड़ने का फैसला किया है। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने कहा, इसकी जगह कांग्रेस से निकटवर्ती पश्चिम मिदनापुर जिले में घाटल निर्वाचन क्षेत्र पर दावा छोड़ने का अनुरोध किया गया है, जहां वाम मोर्चा सहयोगी सीपीआई ने पहले ही उम्मीदवार खड़ा कर रखा है।

”सीपीआई (एम) की एक केंद्रीय समिति के सदस्य ने कहा,“ बातचीत के बाद कांग्रेस नेतृत्व सैद्धांतिक रूप से हमारे प्रस्ताव पर सहमत हो गया है। इसका मतलब यह है कि पश्चिम बंगाल में एक भी निर्वाचन क्षेत्र ऐसा नहीं होगा, जहां कांग्रेस के उम्मीदवार सीपीआई (एम) के खिलाफ या दो अन्य वाम मोर्चा सहयोगियों सीपीआई और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

अब कांग्रेस-वाम मोर्चा सीट-बंटवारे में एकमात्र बाधा वाम मोर्चे की एक अन्य सहयोगी, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक है। फॉरवर्ड ब्लॉक ने राज्य की उन तीन लोकसभा सीटों में से किसी पर भी समझौता करने से इनकार कर दिया है, जहां वह पहले चुनाव लड़ती थी।

राज्य के वरिष्ठ कांग्रेस नेता नेपाल महतो के समर्थन में पुरुलिया लोकसभा क्षेत्र से हटने की सीपीएम नेतृत्व की बार-बार अपील के बावजूद, फॉरवर्ड ब्लॉक ने वहां से अपना उम्मीदवार खड़ा कर रखा है।

दिलचस्प बात यह है कि अन्य निर्वाचन क्षेत्रों के मामले में, वाम मोर्चा के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस द्वारा संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में किया गया था। इसमें मोर्चे के सभी सहयोगियों के नेता शामिल थे।

लेकिन पुरुलिया के मामले में, उम्मीदवार के नाम की घोषणा फॉरवर्ड ब्लॉक द्वारा स्वतंत्र रूप से की गई। इससे अन्य सहयोगी दल, विशेष रूप से सीपीआई (एम) नाराज है। उसने इस कदम को बोस जैसे वरिष्ठ नेता की उपेक्षा करार दिया है।

अब तक की स्थिति के अनुसार, फॉरवर्ड ब्लॉक कूच बिहार और पुरुलिया में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के अलावा कांग्रेस के खिलाफ भी मैदान में है।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news