राष्ट्रीय

भाजपा के बागी ईश्वरप्पा ने शिवमोग्गा से किया नामांकन, निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे
12-Apr-2024 4:25 PM
भाजपा के बागी ईश्वरप्पा ने शिवमोग्गा से किया नामांकन, निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे

शिवमोग्गा, (कर्नाटक) 12 अप्रैल । कर्नाटक भाजपा के बागी नेता के.एस. ईश्वरप्पा ने शुक्रवार को हाई-प्रोफाइल शिवमोग्गा लोक सभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया।

ईश्वरप्पा ने हजारों समर्थकों की उपस्थिति में एक जुलूस के साथ धूमधाम से अपना नामांकन दाखिल किया।

बीजेपी की आपत्ति के बावजूद ईश्वरप्पा ने जुलूस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर और बैनर का इस्तेमाल किया।

ईश्वरप्पा ने कहा कि उन्होंने एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन किया है। शिवमोग्गा लोकसभा सीट के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों से लगभग 15,000 से 20,000 समर्थकों ने उनके साथ आकर उन्हें समर्थन दिया।

ईश्वरप्पा ने पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा और उनके बेटे बीवाई विजयेंद्र पर निशाना साधते हुए कहा, “आज से मतदान के दिन तक, हमारे कार्यकर्ता घर-घर अभियान चलाएंगे और बताएंगे कि मेरे जैसे वफादार भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय क्यों हुआ। वे यह भी बताएंगे कि ये पार्टी पिता और पुत्र की जोड़ी में फंस गई है।”

ईश्वरप्पा ने कहा, “मुझे पूरा यकीन है कि शिवमोग्गा के मतदाता मुझे चुनेंगे। चुनाव के बाद पार्टी में बदलाव होंगे और भाजपा में सफाई की प्रक्रिया होगी।

येदियुरप्पा के बेटे बीवाई राघवेंद्र शिवमोग्गा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं। कन्नड़ सुपरस्टार डॉ. शिवराजकुमार की पत्नी और दिवंगत एस. बंगारप्पा की बेटी गीता शिवराजकुमार इस सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं।

हाई प्रोफाइल शिवमोग्गा सीट पर पहले से ही करीबी मुकाबला है और अब, ईश्वरप्पा के मैदान में उतरने से मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news