राष्ट्रीय

राजद ने जारी किया घोषणापत्र, 24 'जनवचन' का वादा
13-Apr-2024 12:30 PM
राजद ने जारी किया घोषणापत्र, 24 'जनवचन' का वादा

पटना, 13 अप्रैल । राष्ट्रीय जनता दल ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया, जिसे इसने परिवर्तन पत्र का नाम दिया गया है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि जो बात कहते हैं, उसे पूरा कर के भी दिखाते हैं।

राजद के घोषणा पत्र में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा भी किया गया है।

इसके अलावा 15 अगस्त से बेरोजगारों को आजादी मिलने का वादा करते हुए कहा कि अगर केंद्र में इ़ंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा।

उन्होंने वादा किया कि पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी। साथ ही एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा, "सरकार बनने पर इसी ???????? अगस्त से ???????? लाख रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ???????? लाख नए पदों का सृजन किया जाएगा। यानी कुल ???? करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी।"

उन्होंने यह भी कहा कि गरीब महिलाओं को एक लाख रुपए की सहायता देने का काम किया जाएगा।

इस मौके पर राज्यसभा सांसद मनोज झा, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी उपस्थित थे।

इससे पहले तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केंद्र सरकार को घेरते हुए लिखा, "लंबे समय से नौकरी, महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी के बारे में बोल रहा हूं, लेकिन प्रधानमंत्री जन मुद्दों और काम की बात का नोटिस ही नहीं लेते। उन्हें तो बस अपने मन की बात सुनानी है।"

उन्होंने आगे कहा कि 10 वर्षों में उन्होंने बिहार को क्या दिया? अपने वादे पूरे क्यों नहीं किए? इन पर नहीं बोलते, वो मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इधर-उधर की बातें करते है। बिहार की जनता बहुत समझदार है।

बता दें कि राजद का लोक सभा में फिलहाल एक भी सांसद नहीं है। पिछले चुनाव में पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली थी।

(आईएएनएस )

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news