राष्ट्रीय

तमिलनाडु के पूर्वी तट पर सोमवार से मछली पकड़ने पर 61 दिन की पाबंदी
13-Apr-2024 3:50 PM
तमिलनाडु के पूर्वी तट पर सोमवार से मछली पकड़ने पर 61 दिन की पाबंदी

चेन्नई, 13 अप्रैल । तमिलनाडु के पूर्वी तट पर मछली पकड़ने पर 15 अप्रैल से वार्षिक 61 दिवसीय पाबंदी रहेगी। यह 14 जून तक जारी रहेगी। रविवार आधी रात से प्रतिबंध प्रभावी होगा।

यह पाबंदी मछली पकड़ने के संसाधनों को संरक्षित करने के लिए लगाई गई है। इस दौरान बजरों सहित बड़ी मशीनीकृत नौकाओं को मछली पकड़ने की अनुमति नहीं होगी।

राज्य सरकार ने पाबंदी की अवधि के दौरान प्रति मछुआरा परिवार 6,000 रुपये की राशि प्रदान की है।

आईएएनएस से बात करते हुए, कासिमेडु के मछुआरों के नेता एंटनी फर्नांडीस ने कहा, "पिछले साल, सरकार ने पाबंदी के दौरान प्रति परिवार 6,000 रुपये प्रदान किया था, इस साल हम 8,000 रुपये की उम्मीद कर रहे थे।"

हालांकि, स्थानीय मछुआरों द्वारा देशी नावों, केट्टुवल्लम और कट्टुमाराम का उपयोग कर मछली पकड़ने पर पाबंदी नहीं है।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news