ताजा खबर

बिरयानी रेस्टोरेंट,मृतकों के परिजनों को 30-30 लाख मुआवजा
20-Apr-2024 8:43 AM
बिरयानी रेस्टोरेंट,मृतकों के परिजनों को 30-30 लाख  मुआवजा

जीवन भर हर माह 15-15 हजार खर्च भी 

रायपुर, 20 अप्रैल। सीएम विष्णु साय और गृहमंत्री विजय शर्मा, विधायक मोतीलाल साहू अनुज शर्मा की मौजूदगी में अशोका बिरयानी सेंटर के प्रबंधन ने मृतकों के परिजनों  दोनों परिवार को  30 लाख रुपए का दिया मुआवजा दिया। परसों रेस्टारेंट के गटर में जहरीली गैस से दम घुटने से डेविड साहू और नील कुमार पटेल की मौत हो गई थी। बीती आधी रात  प्रबंधन ने  परिवार को 15-15 हजार रुपए प्रतिमाह उम्रभर देने की बात परबनी सहमति के बाद दोनो परिवार शव लेकर रवाना हुए। कलेक्टर एसपी समेत जिला प्रशासन की भी टीम मौजूद ही।
कल दिन भर परजनों ने दोनों के शव रेस्तरां के सामने बैठकर अपनी मांगो पर प्रदर्शन किया था।

इससे पहले घटना  को  कवर करने गए पत्रकारों से मारपीट करने वाले अशोका बिरयानी होटल के कर्मचारियों को जेल भेजा गया है। रेस्टारेंट की तीन महिला तीन पुरुषों को एसडीएम कोर्ट ने जेल भेजा।

 बिरयानी सेंटर प्रबंधन के एमडी  के. के. तिवारी, सनाया तिवारी सीईओ और जीएम  रोहित चंद समेत रोमिना मंडल ब्रांच मैनेजर पर गैर इरादतन हत्या की धारा 304 के तहत मामला दर्ज कि‌या गया।GM रोहित चंद समेत रोमिना मंडल ब्रांच मैनेजर पूर्व से गिरफ्तार है।बाकी आरोपी फरार है।तेलीबांधा थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news