राष्ट्रीय

जननायक जनता पार्टी को झटका, कुलदीप तेवतिया ने थामा बीजेपी का दामन
20-Apr-2024 5:14 PM
जननायक जनता पार्टी को झटका, कुलदीप तेवतिया ने थामा बीजेपी का दामन

फरीदाबाद, 20 अप्रैल । लोकसभा चुनाव के बीच सभी सियासी दलों में भागम-भाग मची हुई है। सभी अपने ‘नफा-नुकसान’ को ध्यान में रखते हुए पाला बदल रहे हैं। कोई बीजेपी में शामिल हो रहा है, तो कोई कांग्रेस में। लेकिन, पिछले कुछ दिनों से बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं के फेहरिस्त लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है। इसी बीच, अब इस फेहरिस्त में एक और नेता का नाम जुड़ गया है।

जननायक जनता पार्टी में रहे कुलदीप तेवतिया आज अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी नेता कृष्ण पाल गुर्जर ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। हालांकि, तेवतिया का बीजेपी से पुराना नाता रहा है। वो पहले बीजेपी में ही थे, लेकिन कुछ कारणों की वजह से जेजेपी में शामिल हो गए, जिसके बाद उन्होंने जेजेपी के टिकट से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन आज उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया। अब लोकसभा चुनाव के बीच तेवतिया का यह कदम जेजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

बीजेपी में शामिल होने के बाद तेवतिया ने कहा कि वो पहले बीजेपी में ही थे, लेकिन कुछ निजी कारणों की वजह से वो कहीं चले गए थे, लेकिन अब वो दोबारा बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

तेवतिया ने पीएम मोदी के 400 पार नारे को चरितार्थ करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई। उन्होंने कहा कि इस बार हम बीजेपी के पक्ष में 400 सीटें लाने के मकसद अपना सबकुछ लगा देंगे।

उधर, तेवतिया को बीजेपी में शामिल कराने वाले कृष्ण पाल गुर्जर ने इस मौके पर कहा कि बीजेपी सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। पीएम मोदी पर सभी को यकीन है, इसलिए सभी लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news