राष्ट्रीय

राजद को इलेक्टोरल बॉन्ड में शराब कंपनियों से रुपए आए : जदयू
24-Apr-2024 4:44 PM
राजद को इलेक्टोरल बॉन्ड में शराब कंपनियों से रुपए आए : जदयू

पटना, 24 अप्रैल । जनता दल यूनाइटेड ने बुधवार को राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि 17 महीने जब राजद सरकार में रही तब इलेक्टोरल बॉन्ड में राजद को शराब कंपनियों से पैसे आए हैं।

जदयू के विधान पार्षद और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सबको लगता था कि क्यों गठबंधन टूट गया, क्यों अलग हुए, धीरे-धीरे सभी कारणों का खुलासा करेंगे।

उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार के अंदर पूर्ण शराबबंदी लागू है। राजद के पास जुलाई 2023 से जनवरी 2024 तक केवल सात महीने में 70 करोड़ का इलेक्टोरल बॉन्ड आया। यह जानकर आश्चर्य होगा कि राजद को शराब कंपनियों से 46.64 करोड़ रुपए चंदे में मिले हैं। मतलब है कि 63 प्रतिशत इलेक्टोरल बॉन्ड में शराब कंपनियों से पैसा आया है।

उन्होंने राजद नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से सवाल करते हुए कहा कि वे बताएं कि शराब कंपनियों से उनकी क्या डील थी? जब बिहार के अंदर शराबबंदी लागू है तो शराब कंपनी रुपए कैसे दे रही थी? यह कंपनियां ज्यादातर पश्चिम बंगाल की हैं। क्या तेजस्वी यादव ने शराब कंपनियों से यह डील की थी कि तुम इलेक्टोरल बॉन्ड में मदद करो और हम बिहार में शराबबंदी खत्म कर देंगे।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news