राष्ट्रीय

गाजियाबाद में रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने वोट डाला, राजनीतिक भूमिका के बारे में कही ये बात
26-Apr-2024 1:20 PM
गाजियाबाद में रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने वोट डाला, राजनीतिक भूमिका के बारे में कही ये बात

गाजियाबाद, 26 अप्रैल । लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में गाजियाबाद लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। इस सीट पर सुबह 11 बजे तक 23.14 फीसदी मतदान हो चुका है। इस बीच रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला।

इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए गाजियाबाद की जनता से वोट करने की अपील की। कम वोट प्रतिशत के बयान पर उन्होंने कहा कि गर्मी अधिक है, वोट प्रतिशत धीरे-धीरे बढ़ जाएगा।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की नाराजगी के बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता, वो क्या सोचते हैं, यह उनसे जाकर पूछिए क्या नाराजगी है?

आप दस साल सांसद रहे, ऐसी क्या वजह रही पार्टी को आपका टिकट बदलना पड़ा। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में नहीं पता, ये आप पार्टी से पूछिए। उन्होंने अपनी आगे की राजनीतिक भूमिका के बारे में बस इतना ही कहा कि देखेंगे।

आप पूरे देश में घुम रहे हैं, किस तरह का माहौल देख रहे हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि माहौल अच्छा है, खासकर दक्षिण भारत के अंदर पहले से ज्यादा सफलता मिलेगी।

इसके अलावा पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या आप राजनीतिक पारी खेलेंगे या किसी संवैधानिक पद पर दिखाई देंगे। इसके जवाब में उन्होंने बस इतना ही कहा कि 4 जून के बाद बताएंगे।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news