राष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 3.62 करोड़ युवा मतदाता, बुजुर्गों में भी जबरदस्त उत्साह
26-Apr-2024 2:33 PM
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 3.62 करोड़ युवा मतदाता, बुजुर्गों में भी जबरदस्त उत्साह

नई दिल्‍ली, 26 अप्रैल । लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है, इस चुनाव में युवा मतदाता एक बड़ी भूमिका निभाएंगे। दूसरे चरण के चुनाव में 3.62 करोड़ से अधिक नए और युवा मतदाता हैं। हालांकि, बुजुर्ग मतदाताओं में भी जबरदस्त जोश देखने को मिला है। कई स्थानों पर 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता वोट डालने मतदान केंद्र तक पहुंचे।

यह चुनाव 13 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 88 संसदीय क्षेत्रों में हो रहा है। इसमें उत्तर प्रदेश की 8 और केरल की सभी 20 सीटें शामिल हैं।

बड़ी संख्या में युवा मतदाता होने के बावजूद बुजुर्गों में भी चुनाव को लेकर पूरा उत्साह देखा जा रहा है। चुनाव आयोग द्वारा बुजुर्ग मतदाताओं को अपने घरों से आराम से मतदान करने का विकल्प प्रदान किया गया है। हालांकि, विभिन्न लोकसभा क्षेत्र में बुजुर्ग मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंच कर अपना वोट डालते नजर आए। अलीगढ़ में 110 वर्षीय महिला ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला तो वहीं कोटा में 108 वर्षीय भूरी बाई वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचीं।

दूसरे चरण में 85 वर्ष या उससे अधिक आयु के 14.78 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं। 100 वर्ष से अधिक के 42,226 मतदाता हैं और 14.7 लाख दिव्यांग मतदाता हैं।

अलग-अलग क्षेत्र में पहुंचने वाले बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष चुनाव कर्मी भी तैनात किए गए हैं। यहां दिव्यांगों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्हें जरूरत के हिसाब से व्हील चेयर उपलब्ध कराई जा रही है और उनका मतदान करवाया जा रहा है। इसके साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अपने दस्ते के साथ जगह-जगह पर निरीक्षण करते दिखाई दे रहे हैं।

शुक्रवार को हो रहे चुनाव 88 संसदीय सीटों के लिए हैं। इन सीटों पर कुल 15.88 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, इनमें 8.08 करोड़ पुरुष, 7.8 करोड़ महिला और 5,929 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं।

चुनाव आयोग के मुताबिक इस चुनाव में 34.8 लाख पहली बार मतदाता अपना वोट डालने के लिए पंजीकृत हैं। इसके अतिरिक्त, 20-29 वर्ष आयु वर्ग के 3.28 करोड़ युवा मतदाता हैं। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत शुक्रवार को केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। वहीं, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 8, मध्य प्रदेश की 6, असम की 5, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 3, पश्चिम बंगाल की 3 और त्रिपुरा, मणिपुर एवं जम्मू कश्मीर की 1-1 सीट पर मतदान हो रहा है।

इस चरण में चुनाव लड़ने वालों में केरल के वायनाड से राहुल गांधी, तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के शशि थरूर मैदान में हैं। शशि थरूर का मुकाबला केंद्रीय मंत्री और भाजपा के उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर से है। मथुरा से हेमा मालिनी, राजनांदगांव से भूपेश बघेल, बेंगलुरु ग्रामीण से डीके सुरेश और बेंगलुरु दक्षिण से तेजस्वी सूर्या चुनाव लड़ रहे हैं। राजस्थान के कोटा सीट से लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news