राष्ट्रीय

देश में समान नागरिक संहिता लागू करना, प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी : शाह
26-Apr-2024 3:41 PM
देश में समान नागरिक संहिता लागू करना, प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी : शाह

गुना (मप्र), 26 अप्रैल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कांग्रेस पर पर्सनल लॉ की वकालत करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करेगी क्योंकि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी है।

शाह मध्य प्रदेश में गुना लोकसभा सीट के अंतर्गत अशोकनगर जिले के पिपरई क्षेत्र में एक रैली को संबोधित कर रहे थे, जहां से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।

शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ''राहुल बाबा, आप तुष्टीकरण के लिए कुछ भी कर सकते हैं। जब तक भाजपा है, पर्सनल लॉ नहीं होने देगी। ये हमारा वादा है और मोदी जी की गारंटी है कि हम पूरे देश में यूसीसी लागू करेंगे जैसा कि हमने उत्तराखंड में किया है।”

उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने देश से नक्सलवाद और आतंकवाद को खत्म कर दिया है।

शाह ने कहा, "2019 में, मोदी सरकार ने एक झटके में अनुच्छेद 370 को हटा दिया। राहुल बाबा डराते थे कि खून की नदियां बह जायेंगी। अरे राहुल बाबा, यह कांग्रेस सरकार नहीं है... नरेन्द्र मोदी की सरकार को पांच साल हो गए। खून की नदियां छोड़ो... कंकर चलाने की हिम्मत नहीं हुई। ’’

उन्होंने कहा, "सरकार ने देश को आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्त कराया है और मध्य प्रदेश को भी इससे मुक्त कराया है।"  (भाषा) 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news