राष्ट्रीय

गैंगस्टर नरेश सेठी गिरोह का शार्पशूटर दिल्‍ली के रोहिणी से गिरफ्तार
26-Apr-2024 4:00 PM
गैंगस्टर नरेश सेठी गिरोह का शार्पशूटर दिल्‍ली के रोहिणी से गिरफ्तार

नई दिल्ली, 26 अप्रैल । दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर नरेश सेठी के 24 वर्षीय शार्पशूटर को दिल्‍ली के रोहिणी इलाके से गिरफ्तार किया है। उसने रंगदारी के लिए एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था।

आरोपी की पहचान हरियाणा के रोहतक जिले के रहने वाले मोहित उर्फ मोजी के रूप में हुई है।

अधिकारियों ने कहा कि मोहित नरेश सेठी और अक्षय गिरोह का करीबी सहयोगी है और वह गिरोह के नेताओं के अगले निर्देश तक अपराध करने से पहले और बाद में शूट-आउट मैनेज करता था और शूटरों को शरण देता था।

पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) सतीश कुमार ने बताया कि 27 फरवरी को बुध विहार थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना हुई थी, जहां दो बदमाश बाइक पर आए और सेक्टर-24 रोहिणी स्थित लकी प्रॉपर्टीज के कार्यालय पर गोलियां चलाईं।

शिकायतकर्ता योगेश शर्मा को भी गैंगस्टर नरेश सेठी की ओर से दो करोड़ रुपये की मांग का मैसेज मिला था।

डीसीपी ने कहा, “हाल ही में मोहित के संबंध में पुलिस को एक विशेष इनपुट मिला था कि वह सेक्टर -11, रोहिणी क्षेत्र में आएगा। जहां जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया गया।''

पूछताछ में मोहित ने खुलासा किया कि वह हरियाणा में लूट, हत्या और आर्म्स एक्ट के कई मामलों में शामिल है।

डीसीपी ने कहा, ''अपने आपराधिक जीवन के शुरुआती चरण में वह हिसार जेल में बंद था जहां उसकी मुलाकात नरेश सेठी और राजू बसोदी गिरोह के सदस्यों से हुई। जमानत पर बाहर आने के बाद वह गिरोह में शामिल हो गया। गैंगस्टर राजू बसोदी और नरेश सेठी के निर्देश पर उसने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर नरेंद्र उर्फ नंदा ठेकेदार नाम के एक शराब ठेकेदार की हत्या कर दी। घटना में पीड़ित पर लगभग 100 गोलियां चलाई गईं।''

डीसीपी ने बताया कि मोहित हाल ही में छह माह पहले जेल से छूटकर आया है।

डीसीपी ने कहा, ''उससे सोशल मीडिया के जरिए नरेश सेठी के भतीजे गैंगस्टर अक्षय से संपर्क किया था। अक्षय ने उसे जबरन वसूली के उद्देश्य से गोली चलाने के लिए शूटरों की व्यवस्था करने की जानकारी दी थी।''

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news