राष्ट्रीय

नांदेड़ में दिलचस्प सियासी मुकाबला, कांग्रेस-बीजेपी में सीधी टक्कर
26-Apr-2024 4:05 PM
नांदेड़ में दिलचस्प सियासी मुकाबला, कांग्रेस-बीजेपी में सीधी टक्कर

नांदेड़, 26 अप्रैल । लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच नांदेड़ में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। पोलिंग बूथों पर लंबी कतारें यह बयां करने के लिए काफी हैं कि मतदाताओं के बीच चुनाव को लेकर खासा उत्साह है।

सुबह कांग्रेस प्रत्याशी वसंतराव चव्हाण ने भी मतदान किया। इसके अलावा, बीजेपी के राज्यसभा सांसद अशोक चव्हाण पत्नी अमिता चव्हान और बेटी के साथ मतदान करने पहुंचे।

अगर बात नांदेड़ लोकसभा चुनाव की करें, तो यहां कुल 6 विधानसभा सीटें हैं -- मुखेड़, डेगलूर, नायगांव, भोकर, नांदेड़ उत्तर और नांदेड़ दक्षिण। इसके अलावा, 18 लाख 51 हजार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दो हजार 68 मतदान केंद्रों में मतदाता वोट डाल रहे हैं। इस चुनाव के लिए 10 हजार 637 कर्मचारी लगाए गए हैं।

नांदेड़ में कुल 23 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिसमें भाजपा के प्रत्याशी प्रताप पाटिल चिखलिकार और कांग्रेस के वसंतराव चव्हाण में सीधी टक्कर है।

2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से यहां अशोक चव्हाण चुनावी मैदान में उतरे हुए थे, जबकि बीजेपी ने प्रताप पाटिल चिखिलकार को चुनावी मैदान में उतारा था, मगर इस बार अशोक चव्हाण बीजेपी में शामिल हो चुके हैं, जिसे देखते हुए माना जा रहा है कि इस बार यहां सियासी मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news