ताजा खबर

भाजपा के मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा वोट देने के लिए बूथ तक लाएं-शिवप्रकाश
28-Apr-2024 1:41 PM
भाजपा के मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा वोट देने के लिए बूथ तक लाएं-शिवप्रकाश

मंत्री, विधायकों और सरगुजा, कोरबा, बिलासपुर के पार्टी पदाधिकारियों की सह संगठन मंत्री ने ली बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 28 अप्रैल।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश ने लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक में बूथ प्रबंधन पर जोर दिया। उन्होंने भाजपा के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान के लिए मार्गदर्शन दिया। 

जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित इस बैठक में डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री केदार कश्यप, दयाल दास बघेल, लखन देवांगन, श्याम बिहारी जायसवाल, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, विधायक अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, रेणुका सिंह, पूर्व विधायक ननकीराम कंवर, रजनीश सिंह, रामसेवक पैकरा, पूर्व सांसद लखन लाल साहू, अनुराग सिंहदेव, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, जिला भाजपा अध्यक्ष रामदेव कुमावत सहित सरगुजा, बिलासपुर और कोरबा के चुनाव संचालक उपस्थित थे। 

बैठक में शिव प्रकाश ने कहा कि हमारी रणनीति स्पष्ट होनी चाहिए कि कैसे बूथों में बढ़त हासिल करें। हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उसे अपील को ध्यान में रखना चाहिए जिसमें प्रत्येक बूथ में भाजपा के पक्ष में 370 वोट जोडऩे कहा गया है। कश्मीर से धारा 370 के खात्मे के बाद डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी। शिव प्रकाश ने यह भी कहा कि विपक्ष के पास मुद्दों का अभाव है। वह चुनाव में अपने प्रदर्शन को लेकर निराश है, इसलिए वह भ्रम फैला रही है। कांग्रेस ने संविधान का मजाक उड़ाया है और बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया है और उन्हें हराने के लिए प्रपंच करती रही है। इन बातों को देश की जनता के सामने रखना होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news