ताजा खबर

राजस्थान में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के करीब 60 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया
28-Apr-2024 9:03 PM
राजस्थान में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के करीब 60 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया

जयपुर, 28 अप्रैल। राजस्थान में लोकसभा चुनाव-2024 के तहत पंजीकृत हुये 18-19 वर्ष आयु के कुल 16,64,845 नये मतदाताओं में से 9,91,505 ने मतदान किया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने एक बयान में बताया कि इस आयु वर्ग के लगभग 60 प्रतिशत मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

उन्होंने बताया कि यह आंकड़ा 2019 के लोकसभा चुनावों की तुलना में कम है।

गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान 18-19 वर्ष आयु के कुल पंजीकृत 13,82,834 नये मतदाताओं में से 10,60,637 यानी 76.70 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।

गुप्ता ने बताया कि 2019 के चुनावों की तुलना में चार लोकसभा क्षेत्रों में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

साल 2019 में बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में 66.43 फीसदी मतदान हुआ था जो कि इस बार 74.59 फीसदी रहा।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 की तुलना में इस वर्ष कोटा लोकसभा क्षेत्र में मतदान 67.95 प्रतिशत से बढ़कर 73.39 प्रतिशत, अलवर में 54.41 प्रतिशत से बढ़कर 55.08 प्रतिशत और श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र में 61.48 प्रतिशत से बढ़कर 62.01 प्रतिशत हो गया है। सबसे अधिक 8.16 प्रतिशत की वृद्धि बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में हुई है। कोटा लोकसभा क्षेत्र में मतदान 5.44 फीसदी बढ़ा है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य के 92 विधानसभा क्षेत्रों में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के नये मतदाताओं के औसत से अधिक मतदान दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा पांच विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां 90 फीसदी से अधिक मतदान हुआ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश की 92 विधानसभा क्षेत्रों में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के नये मतदाताओं के औसत मतदान से अधिक मतदान दर्ज किया गया है। साथ ही, पांच विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां 90 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है।

उन्होंने बताया कि बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में 99.37 प्रतिशत, बांसवाड़ा में 95.81 प्रतिशत और घाटोल विधानसभा क्षेत्र में 91.08 प्रतिशत मतदान हुआ है। जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में 97.62 प्रतिशत और बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में 96.63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news