ताजा खबर

लवली के इस्तीफे के बाद सैनी का दावा; कांग्रेस के कई नेता पार्टी में महसूस कर रहे हैं घुटन
28-Apr-2024 10:45 PM
लवली के इस्तीफे के बाद सैनी का दावा; कांग्रेस के कई नेता पार्टी में महसूस कर रहे हैं घुटन

चंडीगढ़, 28 अप्रैल। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे के एक दिन बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को विपक्षी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के कई नेता संगठन में ‘घुटन’ महसूस कर रहे हैं।

दिल्ली में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका देते हुए लवली ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया और राष्ट्रीय राजधानी में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को एक कारण बताया ।

कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल के पक्ष में रविवार को यमुनानगर के रादौर में एक रैली को संबोधित करते हुए सैनी ने दावा किया कि कांग्रेस के दिल्ली प्रमुख ने इस्तीफा दे दिया है और हरियाणा में विपक्षी दल के कई नेता घुटन महसूस कर रहे हैं और बाहर निकलने की बाट जोह रहे हैं ।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब पार्टी सत्ता में थी, तो उसने केवल नारे दिए और खोखले वादे किए, जबकि केंद्र और राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकारों ने जो भी वादे किए थे, उन्हें पूरा किया।

जिंदल पिछले महीने कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए थे। वह 2004 से 2014 तक कुरूक्षेत्र से सांसद रहे।

उन्होंने कहा, ‘‘आपने मुझे 10 साल तक सेवा करने का मौका दिया। आपका आशीर्वाद ही मेरी ताकत है।’’

भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले कुछ वर्षों में विश्व स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है।(भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news