राष्ट्रीय

ईडी के सभी कार्यालयों पर सुरक्षा के लिए होगी सीआईएसएफ की तैनाती : सूत्र
29-Apr-2024 1:13 PM
ईडी के सभी कार्यालयों पर सुरक्षा के लिए होगी सीआईएसएफ की तैनाती : सूत्र

नई दिल्ली, 29 अप्रैल । खुफिया ब्यूरो (आईबी) की रिपोर्ट के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश भर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सभी कार्यालयों पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कर्मियों की तैनाती का फैसला किया है।

ईडी के अधिकारियों पर पिछले कुछ समय में बढ़ते हमलों के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।

गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, शुरुआत में मुंबई, जालंधर, कोलकाता, जयपुर, रांची, रायपुर और कोच्चि जैसे प्रमुख शहरों में केंद्रीय बलों की तैनाती पर फोकस किया जायेगा।

एक सूत्र ने कहा, "दूसरे राज्यों में भी ईडी कार्यालयों को ईडी की सुरक्षा मुहैया कराने के बारे में चर्चा हो रही है।"

पांच क्षेत्रों - पश्चिम, पूर्व, उत्तर, दक्षिण और मध्य - में ईडी के 21 जोनल और 18 सब जोनल कार्यालयों समेत 40 शहरों में ईडी की मौजूदगी है। दिल्ली के डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम रोड पर स्थित ईडी मुख्यालय की सुरक्षा पहले से ही सीआईएसएफ द्वारा की जा रही है।

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में कोलकाता इकाई के ईडी अधिकारियों पर 5 जनवरी को हुए हमले के बाद से ही सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत महसूस की जा रही थी। उस हमले में तीन अधिकारी घायल हो गये थे।

--(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news