राष्ट्रीय

उत्तर पश्चिम दिल्ली से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया ने किया नामांकन
29-Apr-2024 3:19 PM
उत्तर पश्चिम दिल्ली से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया ने किया नामांकन

नई दिल्ली, 29 अप्रैल । दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर फिर से जीत हासिल करने के लक्ष्य के साथ भाजपा के उम्मीदवारों ने सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी। भाजपा उम्मीदवारों की तरफ से योगेंद्र चंदोलिया ने सबसे पहला नामांकन का पर्चा दाखिल किया। उन्हें भाजपा ने उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।

नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले योगेंद्र चंदोलिया ने दिल्ली के झंडेवालान मंदिर और श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह नामांकन रैली और रोड शो करते हुए अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे।

इस दौरान राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित अन्य कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। रोड शो के दौरान मीडिया से बात करते हुए चंदोलिया ने दिल्ली की सातों लोकसभा सीटें जीतने सहित देशभर में 400 पार और पीएम मोदी के लगातार तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने का दावा किया।

उन्होंने कांग्रेस पर बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि पीएम मोदी ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। आधे लोग जेल में हैं और आधे लोग बेल पर हैं। सोनिया गांधी और राहुल गांधी बेल पर हैं।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का गेम खत्म हो गया है, वह अभी जेल में हैं। लेकिन, जब भी वो जेल से बाहर आएंगे, लोग तब भी उनकी नहीं सुनेंगे।

बता दें कि भाजपा 'दिल्ली का संकल्प अटल, पूरी दिल्ली में पुनः खिले कमल' के नारे के साथ एक बार फिर से दिल्ली की सभी सातों सीटों पर जीत हासिल करने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरी है। सोमवार को योगेंद्र चंदोलिया ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।

मंगलवार को नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज और 1 मई को पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा नामांकन का अपना-अपना पर्चा दाखिल कर सकते हैं।

भाजपा ने इस बार दिल्ली की सात सीटों में से 6 सीटों पर नए चेहरे चुनावी मैदान में उतारे हैं। पार्टी ने चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पश्चिम दिल्ली से कमलजीत सहरावत, दक्षिण दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी, उत्तर पश्चिम दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया और पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा को उम्मीदवार बनाया है।

भोजपुरी गायक एवं अभिनेता मनोज तिवारी दिल्ली से एकमात्र उम्मीदवार हैं, जिन्हें पार्टी ने इस बार भी बरकरार रखा है। तिवारी उत्तर पूर्व दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं।

दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में 25 मई को मतदान होगा।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news