राष्ट्रीय

कांग्रेस देश में धर्म आधारित आरक्षण की योजना बना रही है, मैं ऐसा नहीं होने दूंगा: मोदी
29-Apr-2024 4:40 PM
कांग्रेस देश में धर्म आधारित आरक्षण की योजना बना रही है, मैं ऐसा नहीं होने दूंगा: मोदी

बागलकोट (कर्नाटक), 29 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति के लिए देश में धर्म आधारित आरक्षण की योजना बनाने का आरोप लगाया और जोर देकर कहा कि वह किसी भी सूरत में ऐसा नहीं होने देंगे।

यहां जिला मुख्यालय में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह प्रस्ताव अल्पसंख्यकों को खुश करने के लिए है क्योंकि अनुसूचित जाति (एससी)/अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘कर्नाटक में कांग्रेस ने संविधान बदलने और एससी/एसटी और ओबीसी के अधिकार छीनने का अभियान शुरू किया है। हमारा संविधान धर्म आधारित आरक्षण को स्वीकार नहीं करता है। लेकिन कर्नाटक सरकार ने ओबीसी आरक्षण का एक हिस्सा मुसलमानों को दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे (कांग्रेस) इससे संतुष्ट नहीं होंगे। उन्होंने पहले भी अपने घोषणापत्र में धर्म आधारित आरक्षण प्रदान करने के लिए एक कानून लाने की बात कही थी। इस बार भी उनके घोषणापत्र में ऐसा ही संकेत है। ’’

मोदी ने कहा कि वह अपने दलित, एससी/एसटी और ओबीसी भाई-बहनों को कांग्रेस के इरादों से अवगत कराना चाहते हैं। मोदी ने कहा, ‘‘ये लोग धर्म के आधार पर, अपने वोट बैंक को सुरक्षित रखने के लिए, आपके उस अधिकार को लूटने की योजना बना रहे हैं जो बाबा साहेब आंबेडकर और संविधान ने आपको दिया है।’’

रैली में भाजपा के वरिष्ठ नेता बी एस येदियुरप्पा, बागलकोट (बागलकोट) से भाजपा उम्मीदवार पी सी गद्दीगौदर और बीजापुर (बीजापुर) से सांसद रमेश जिगाजिनागी भी मौजूद थे।

संसद में एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकतर सांसदों के भाजपा के साथ होने का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘इसलिए वे महसूस करते हैं कि चूंकि एससी, एसटी और ओबीसी भाजपा के साथ हैं...तो अल्पसंख्यकों का विश्वास जीतने के लिए वे एससी, एसटी और ओबीसी से लूटकर अल्पसंख्यकों को देना चाहते हैं। क्या आप ऐसा होने देंगे?’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज अपने दलित, आदिवासी और ओबीसी भाई-बहनों को यह गारंटी देना चाहता हूं। मैं कांग्रेस के ऐसे इरादों को सफल नहीं होने दूंगा। आपके अधिकारों, आपके आरक्षण की रक्षा के लिए मोदी किसी भी हद तक जाएगा। मैं आपको इसका आश्वासन दे रहा हूं।’’

सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर आने वाली कुछ सूचनाओं को बिना पुष्टि किए फॉरवर्ड करने की लोगों की आदत का हवाला देते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि जो लोग चुनाव हार गए हैं वे फर्जी वीडियो बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘कृत्रिम मेधा (एआई) का दुरुपयोग करते हुए वे सोशल मीडिया में मेरी आवाज में गलत बातें डालते हैं - यह एक बड़ा खतरा पैदा कर रहा है।’’

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे पुलिस या भाजपा को ऐसे फर्जी वीडियो के बारे में सूचित करें और उसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस देश का कानून लोगों को किसी के साथ इस तरह के ‘खेल’ खेलने की अनुमति नहीं देगा।

देश के निर्दोष लोगों की हत्या का प्रयास करने वालों को चेतावनी देते हुए मोदी ने कहा, ‘‘यह नया भारत है, घर में घुसकर मारेगा।’’

यह दावा करते हुए कि मोदी पीछे से हमला करने में विश्वास नहीं करता है बल्कि और खुले तौर पर आमने-सामने लड़ने में यकीन रखता है, प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने बालाकोट हवाई हमलों के बारे में जानकारी किसी से नहीं छिपाई और हमलों के बाद दुश्मनों को हुए नुकसान के बारे में देश को जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सुरक्षा बलों से कहा था कि वे मीडिया को बुलाकर इसकी सूचना दें। मैंने कहा था कि मैं टेलीफोन के माध्यम से पाकिस्तान को रात में हवाई हमले और उससे हुई तबाही के बारे में सूचित करूंगा, लेकिन पाकिस्तान के लोग फोन पर नहीं आए। इसलिए मैंने सुरक्षा बलों से इंतजार करने को कहा और उन्हें सूचित करने के बाद हमने रात के दौरान हुए हवाई हमलों के बारे में दुनिया के सामने खुलासा किया।’’

उन्होंने कहा कि मोदी न तो चीजों को छिपाता है और न ही छिप कर वार करता है और वह जो करता है, खुलकर करता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा ने भारत को विनिर्माण का केंद्र और कौशल केंद्र बनाने का संकल्प लिया है और यह संकल्प उन लोगों द्वारा पूरा नहीं किया जा सकता जो छुट्टियां बिताने का आनंद ले रहे हैं, क्योंकि इसके लिए प्रयास करने के वास्ते दृष्टिकोण और दृढ़ संकल्प की जरूरत होती है।

कांग्रेस पर लूट का आरोप लगाते हुए उन्होंने जनता से पूछा कि क्या देश की कमान उसके हाथों में सौंपी जा सकती है।

उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी ने कर्नाटक को ‘अपनी लूट का एटीएम’ बना दिया है और बहुत कम समय में उन्होंने राज्य का खजाना खाली कर दिया।

उन्होंने कांग्रेस पर कर्नाटक में सरकार नहीं बल्कि ‘वसूली गैंग’ चलाने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘स्थिति यह है कि विधायकों को समय पर विकास के लिए धन नहीं मिल रहा है और वह दिन दूर नहीं जब कर्नाटक सरकार अपने कर्मचारियों को वेतन देने में असमर्थ होगी।’’

मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पानी के संकट पर टैंकर माफिया की मदद करके बेंगलुरु के ‘टेक हब’ को ‘टैंकर हब’ में बदल दिया है और पार्टी को इसका कमीशन पहुंच रहा है

साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि देश की सबसे पुरानी पार्टी लाखों करोड़ रुपये के 2जी घोटाले जैसे बड़े घोटाले का सपना देख रही है।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कट्टरपंथी ताकतें बेलगाम हो गई हैं।

मोदी ने बेंगलुरू में 'हनुमान चालीसा' सुनने पर एक दुकानदार पर कथित हमले और शहर के कैफे में बम विस्फोट का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ये सामान्य अपराध की सामान्य घटनाएं नहीं हैं, यह आतंकवाद और कट्टरपंथी मानसिकता है और कांग्रेस वोट हासिल करने के लिए इन ताकतों को बचाने की कोशिश कर रही है।’’ (भाषा) 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news