ताजा खबर

विरोधी हमसे सीधा मुकाबला करने में असमर्थ, अब फर्जी वीडियो कर रहे हैं प्रसारित: मोदी
29-Apr-2024 10:27 PM
विरोधी हमसे सीधा मुकाबला करने में असमर्थ, अब फर्जी वीडियो कर रहे हैं प्रसारित: मोदी

सतारा (महाराष्ट्र), 29 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि ऐसे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार का मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं, अब सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो फैलाने के लिए तकनीक का दुरुपयोग कर रहे हैं।

पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा जिले के कराड में एक चुनावी रैली में मोदी ने सोशल मीडिया और तकनीक के दुरुपयोग को लेकर चिंता जताई।

मोदी ने कृत्रिम मेधा (एआई) का उपयोग कर बनाए गए फर्जी वीडियो के सामने आने की बात की और लोगों से सतर्क रहने और फर्जी वीडियो के किसी भी मामले की रिपोर्ट अधिकारियों को देने के लिए कहा।

मोदी ने कहा, ‘‘विरोधी सामाजिक कलह पैदा करने के लिए मेरे, अमित शाह और जे पी नड्डा जैसे नेताओं के उद्धरणों को तोड़-मरोड़कर पेश करने के लिए एआई का इस्तेमाल कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘तकनीक का इस्तेमाल कर मेरी आवाज में ये लोग फर्जी वीडियो बना रहे हैं, जिससे खतरा पैदा हो रहा है। अगर आपको कोई फर्जी वीडियो दिखाई दे तो पुलिस को सूचित करें।’’

मोदी ने दावा किया कि अगले एक महीने में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना है।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे फर्जी वीडियो से समाज को बचाना हमारी जिम्मेदारी है। मैं निर्वाचन आयोग से अनुरोध करना चाहता हूं कि इस तरह के फर्जी वीडियो के पीछे जो लोग हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।’’

मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने 40 साल तक सैनिकों के परिवारों को ‘वन रैंक वन पेंशन’ योजना से वंचित रखा।

उन्होंने कहा कि जहां पूरे भारत में दलितों को आरक्षण मिला वहीं कश्मीर में वोट बैंक की राजनीति के लिए कांग्रेस उन्हें आरक्षण से वंचित कर रही थी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं जब तक जिंदा हूं, मैं संविधान और धर्म आधारित आरक्षण में बदलाव नहीं होने दूंगा।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने 21वीं सदी को प्रौद्योगिकी से चलने वाला बताते हुए कहा कि वह प्रौद्योगिकी के समर्थक हैं और उन्होंने सोशल मीडिया का उपयोग लोगों की आकांक्षाओं और इच्छाओं के बारे में जानने के साथ-साथ यह जानकारी हासिल करने के लिए किया कि क्या कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंच रहा है।

उन्होंने कहा, "लेकिन हाल की घटनाएं (प्रौद्योगिकी के दुरुपयोग) परेशान करने वाली हैं। इससे लोकतंत्र से प्यार करने वाले किसी भी व्यक्ति का सिर शर्म से झुक जाएगा।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना एक गारंटी थी जो उन्होंने दी थी और उन्होंने इसे पूरा किया। उन्होंने कहा, "आरक्षण के बारे में झूठ बोलने वालों से मैं पूछना चाहता हूं कि वहां संविधान लागू क्यों नहीं किया गया... क्योंकि वोट बैंक की राजनीति की जा रही थी।"

मोदी ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाकर बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा तैयार संविधान को जम्मू-कश्मीर में लागू किया गया तथा दलित और आदिवासी भाइयों को अब आरक्षण का लाभ मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण की अनुमति नहीं देता लेकिन कांग्रेस ने रातोंरात मुसलमानों को ओबीसी घोषित कर दिया और उन्हें इस क्षेत्र के लिए 27 प्रतिशत कोटे में समायोजित कर दिया।

उन्होंने कहा, "सत्ता में आने के बाद कांग्रेस इस मॉडल को पूरे देश में लागू करना चाहती है। जब तक मैं जिंदा हूं, मैं संविधान और धर्म आधारित आरक्षण में बदलाव नहीं होने दूंगा। मेरे साथ लोगों का आशीर्वाद है।"

उन्होंने कहा कि राजग शासन के दौरान, नौसेना ने (औपनिवेशिक नेल्सन रिंग की जगह) छत्रपति शिवाजी महाराज की छाप वाले ‘एपॉलेट’ डिजाइन का अनावरण किया।

‘एपॉलेट’ अधिकारियों के कंधों पर लगने वाले बैज को कहते हैं।

मोदी ने कहा कि देश में और एम्स परिसर स्थापित कर सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत किया जाएगा।

उन्होंने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मुहैया कराने के अपनी सरकार के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तो सरकारी गोदामों में कई टन अनाज सड़ जाता था। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद कांग्रेस गरीबों को वह अनाज देने के लिए तैयार नहीं थी और चीजों को ठीक करने के लिए उच्चतम न्यायालय को हस्तक्षेप करना पड़ा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में रहते हुए असंवेदनशील थी और अब बेचैन हो गई है जब केंद्र गरीबों को खाद्यान्न वितरित कर रहा है।

संपत्ति पुनर्वितरण और विरासत कर को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि पार्टी 'घरों की तलाशी लेगी, आपकी संपत्तियों का एक्स-रे करेगी और उन्हें जब्त कर लेगी।’’

मोदी ने कहा, ''उनकी मंशा आपकी संपत्ति को लूटना और उसे अपने 'खास' (पसंदीदा) वोट बैंक में फिर से बांटने की है।" (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news