ताजा खबर

2047 विकसित भारत में सूचना तकनीक एवं विज्ञान का महत्वपूर्ण योगदान होगा -प्रो पटैरिया
30-Apr-2024 11:49 AM
2047 विकसित भारत में सूचना तकनीक एवं विज्ञान का महत्वपूर्ण योगदान होगा -प्रो पटैरिया

 सीवीआरयू में नेशनल कॉन्फ्रेंस का समापन

बिलासपुर, 30 अप्रैल। डॉ सीवी रामन विश्वविद्यालय में 2 दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। यह कॉन्फ्रेंस रिसर्च एडवांसमेंट एंड इनोवेशन इन कंप्यूटर साइंस एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी-  विकसित भारत 2024 विषय पर थी। आयोजन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में किया गया था , जिसमें देशभर के 7 विषय विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे। इस आयोजन में देश भर के शोधार्थी और विद्यार्थी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड में शामिल हुए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति ललित प्रकाश पटैरिया ने कहा कि 2047 के विकसित भारत में विज्ञान और तकनीक बड़ा योगदान देने वाले हैं। हमें विज्ञान और तकनीक के अधिक से अधिक सकारात्मक उपयोग पर ध्यान देने की जरूरत है। इस अवसर पर उपस्थित विश्वविद्यालय के कुलसचिव गौरव शुक्ला ने कहा कि विश्वविद्यालय ग्रुप 35 साल से विज्ञान, तकनीक और सूचना के क्षेत्र में देश में कार्य कर रहा है। आज हर गांव सूचना और तकनीक विज्ञान से जुड़ा है। विकसित भारत में हमारा ग्रुप एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर उपस्थित विश्वविद्यालय के अकादमिक अधिष्ठाता डॉ अरविंद तिवारी, एवं गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ रोहित राजा ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर साइंस विभाग के संकाय अध्यक्ष डॉ अभिनव शुक्ला एवं आभार प्रकट विभाग अध्यक्ष डॉ आयुष अग्रवाल ने दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन डॉ ज्योति बाला गुप्ता ने किया। दो दिवसीय आयोजन में बड़ी संख्या में शोधार्थी और विश्वविद्यालय के प्राध्यापक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

एक अन्य कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के भाषा विज्ञान विभाग में प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने भीषण गर्मी से पशु पक्षियों की रक्षा के लिए पानी और उनके अन्न की व्यवस्था की गई। विद्यार्थियों ने सभी विभागों में जाकर यह संदेश भी संवेदनशीलता से दिया कि हमें प्रकृति के अन्य जीवों की रक्षा के लिए भी कार्य करना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news