खेल

एआई की मदद से पेरिस ओलंपिक को नया आकार देगी आईओसी
30-Apr-2024 2:03 PM
एआई की मदद से पेरिस ओलंपिक को नया आकार देगी आईओसी

जेनेवा, 30 अप्रैल । अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने घोषणा की है कि पेरिस ओलंपिक 2024 और पैरालंपिक खेल एआई-संचालित टेक्नोलॉजी की मदद से व्यापक और इंटरैक्टिव ऑन-साइट अनुभव प्रदान करेंगे।

आईओसी के मुख्य सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी इलारियो कॉर्ना ने कहा, "इंटेल के साथ हमारी साझेदारी ने हमें एक ऐसे क्षेत्र में पहुंचा दिया है, जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संचालित उभरती प्रौद्योगिकियां दर्शकों, एथलीटों, आईओसी कर्मचारियों और भागीदारों के लिए खेल की दुनिया को नया आकार दे रही हैं।''

"अपने एआई-संचालित समाधानों के माध्यम से इंटेल ने हमें पहले से कहीं अधिक तेजी से एआई तैनात करने में सक्षम बनाया है।"

साथ में पेरिस में, हमारा सहयोग एक ऐसा ओलंपिक अनुभव तैयार करेगा जैसा पहले कभी नहीं हुआ, जो खेल के माध्यम से एक बेहतर दुनिया के निर्माण के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस गर्मी में पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में दर्शक पहली बार 8के लाइवस्ट्रीमिंग प्रसारण का आनंद ले सकेंगे।

आईओसी ने कहा कि अन्य प्रौद्योगिकियां भी प्रशंसकों को इंटरैक्टिव, एआई-संचालित सक्रियणों का अनुभव देने के लिए ओलंपिक एथलीट बनने की यात्रा तैयार करेंगी।

एआई तकनीक ओलंपिक संग्रह में कलाकृतियों के वीडियो फुटेज को 3डी डिजिटल मॉडल में भी बदल देती है, जिसका लक्ष्य ओलंपिक खेलों की विरासत को संरक्षित करना है।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news