राष्ट्रीय

जातीय जनगणना को लेकर बिहार डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
30-Apr-2024 3:02 PM
जातीय जनगणना को लेकर बिहार डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

पटना, 30 अप्रैल । बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी डिप्टी सीएम की कमान संभाल चुके हैं, लेकिन अफसोस उनके पास बिहार के विकास के लिए कोई विजन नहीं है और जिस जातीय जनगणना का वो चुनाव में शिगूफा छोड़ रहे हैं, इससे कुछ होने वाला नहीं है।

उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव बिहार में अपनी छवि ऐसी बना चुके हैं कि उन पर कोई भी भरोसा नहीं कर रहा। उन पर विश्वास करने का मतलब हुआ कि खुद जोखिम को न्योता देना।”

सिन्हा ने कहा, “तेजस्वी बिहार में जमींदारी व्यवस्था लागू करना चाहते हैं और ऐसा वो जनता के धन को लूटकर करना चाहते हैं। लालू प्रसाद 15 साल सरकार में रह चुके हैं और अब चला चली की बेला में वे धृतराष्ट्र बनकर पुत्र मोह में जनता को कितना झूठा आश्वासन देंगे। लालू प्रसाद अंतिम समय तो सच बोल दें कि बिहार और बिहारियों की बर्बादी और अपमान के लिए वे दोषी हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “लालू प्रसाद यादव को अपने किए के लिए बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने हमेशा से ही परिवारवादी राजनीति की है, जिससे जनता के हितों पर कुठाराघात हुआ है।”

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news