ताजा खबर

मोदी सत्ता से नहीं हट जाते, तब तक गरीबों का भला नहीं- खरगे
30-Apr-2024 7:27 PM
मोदी सत्ता से नहीं हट जाते, तब  तक गरीबों का भला नहीं- खरगे

भाजपा पर तीखा हमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जांजगीर-चांपा, 30 अप्रैल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को सभा में पीएम नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा जब तक मोदी सत्ता से हट नहीं जाते, गरीबों का भला नहीं हो सकता। 

खरगे ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. शिवकुमार डहरिया के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने पीएम मोदी पर वार करते हुए कहा कि पीएम हिन्दू-मुसलमान करते हैं, मंगलसूत्र पर बोलते हैं। ऐसे पीएम की क्या पंडित जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, और राजीव गांधी से तुलना की जानी चाहिए?

खरगे ने कहा कि लोगों का जीवन स्तर उठाने के लिए पंडित जवाहर लाल नेहरू ने पंचवर्षीय योजना लाई। नए कारखाने खोले गए। मगर मोदीजी ने क्या किया। सिर्फ जुमलेबाजी की है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार, नई भर्ती नहीं कर रही है। रेलवे, डाकघर आदि अन्य विभागों में हजारों पद खाली पड़े हैं। 

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनेगी, तो 30 लाख भर्तियां की जाएगी। मोदी सरकार भर्ती सिर्फ इसलिए नहीं कर रही है कि सरकारी भर्तियां होंगी, तो अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग के लोगों को नौकरियां मिलेगा। जो कि ये लोग नहीं चाहते हैं। भाजपा से संविधान को खतरा है। भाजपा संविधान बदलने की बात कह रही है। 

सभा में खरगे ने मोदी भगाओ, देश बचाओ का नारा लगवाए। इस मौके पर प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू सहित अन्य नेता मौजूद थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news