ताजा खबर

भाजपा के आईटी सेल ने मेरे छात्र जीवन की तस्‍वीरें वायरल की : आदित्य यादव
30-Apr-2024 9:11 PM
भाजपा के आईटी सेल ने मेरे छात्र जीवन की तस्‍वीरें वायरल की : आदित्य यादव

बदायूं (उप्र), 30 अप्रैल। बदायूं सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार आदित्य यादव ने सोशल मीडिया पर कुछ लड़कियों के साथ अपनी कथित तस्वीरें वायरल होने के बाद मंगलवार को कहा कि छात्र जीवन के दौरान की उनकी कुछ तस्वीरें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आईटी सेल द्वारा वायरल की गई हैं।

सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव के पुत्र और सपा प्रमुख के चचेरे भाई आदित्य यादव ने पत्रकारों से कहा, "ये तस्वीरें मेरे छात्र जीवन के दौरान की हैं और तस्वीरों में दिखाई गई कुछ लड़कियां मेरी दोस्त हैं और कुछ बहनें हैं, जो मुझे राखी बांधती हैं।"

उन्होंने कहा, "चूंकि मैं शादीशुदा हूं, कुछ मेरी पत्नी की दोस्त भी हैं। इन तस्वीरों को वायरल करके भाजपा ने इन लड़कियों की निजता के अधिकार का उल्लंघन किया है। यह भाजपा के चरित्र को दर्शाता है। राजनीति के लिए वे किसी भी स्तर तक नीचे जा सकते हैं।"

आदित्य यादव ने भाजपा को लेकर अंदेशा जताया ,‘‘ हो सकता है कि वे (भाजपा) आगे चलकर एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के माध्यम से मेरी और भी अश्लील वीडियो वायरल करें।’’

बदायूं में चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि इस सीट पर सपा आसानी से चुनाव जीत रही है, जिससे भाजपा हताश है।

बसपा प्रत्याशी मुस्लिम खान ने कहा कि ऐसे चरित्र वाले व्यक्ति (आदित्य) को मुसलमान अपने घर में घुसने नहीं देंगे।

बदायूं में मतदान तीसरे चरण में सात मई को होगा। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news