ताजा खबर

पीएम मोदी बोले- 'कांग्रेस डोजियर भेजती थी, हम घर में घुसकर मारते हैं...'
01-May-2024 10:04 AM
पीएम मोदी बोले- 'कांग्रेस डोजियर भेजती थी, हम घर में घुसकर मारते हैं...'

महाराष्ट्र के लातूर में मंगलवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत डोजियर नहीं भेजता है बल्कि घर में घुसकर मारता है.

पीएम मोदी ने कहा, "साल 2014 के पहले गूगल पर जाकर उस समय के अख़बार और टीवी देख लीजिए. क्या मिलेगा? आपको पढ़ने को मिलेगा, रेलवे स्टेशन पर, बस स्टेशन पर, मेलों में, जहां भीड़ जमा जहां होती है, वहां अनाउंसमेंट होता था, सावधान कोई लावारिस चीज दिखाई दे तो उसको हाथ मत लगाना."

"कोई लावारिस बैग, लावारिस टिफिन बॉक्स दिखता है तो पुलिस को जानकारी दो. कहीं लावारिस प्रेशर कूकर दिखता है तो दूर रहो, उसमें कहीं बम होगा, हाथ लगाओगे तो बम फूटेगा."

पीएम मोदी ने कहा, "देश में 24 घंटे हर महत्वपूर्ण जगह पर ये लावारिस चीजों की सूचना दी जाती थी. जो पुराने लोग हैं, बताइए कि मैं सच कह रहा हूं या नहीं. मोदी के आने के बाद कहां गई ये लावारिस चीजें भई? देश तो वही है."

उन्होंने कहा, "पहली बार वोट करने वालों को मैं खासकर कहता हूं कि जरा देखिए, उस समय अख़बारों की हेडलाइन होती थी, दिल्ली में बम ब्लास्ट, मुंबई में बम ब्लास्ट, भारतीय पुलिस आधुनिक आतंक से निपटने के लिए तैयार नहीं. आज भारत अपनी सीमाओं पर आंख उठाने वालों को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए जाना जाता है."

"कांग्रेस के उस दौर में हेडिंग होती थी कि भारत ने मुंबई आतंकी हमले पर पाकिस्तान को एक और डोजियर सौंपा. हमारे मीडिया में बैठे लोग भी तालियां बजाते थे कि देखो डोजियर भेज दिया. मतलब घटना की फाइल भेजना. आज भारत डोजियर नहीं भेजता है. आज भारत घर में घुसकर मारता है." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news