ताजा खबर

कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर पीएम मोदी की आलोचना, अशोक गहलोत क्या बोले
02-May-2024 9:49 AM
कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर पीएम मोदी की आलोचना, अशोक गहलोत क्या बोले

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने दावा किया है कि पीएम मोदी की आलोचना के बाद कांग्रेस का घोषणापत्र और ज्यादा लोकप्रिय हो गया है.

अशोक गहलोत ने समाचार एजेंसी एएनआई से कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर पीएम मोदी की आलोचना पर जवाब दिया.

अशोक गहलोत ने कहा, ''जनता का मूड बदल गया है. जनता जब सच्चाई के साथ होती है तो जनता खुद की मुद्दे लेकर आगे चलती है. जो कांग्रेस के मुद्दे हैं वो जनता के मुद्दे हैं.''

''महंगाई का मुद्दा जनता का भी है, कांग्रेस का भी है. बेरोजगारी का मुद्दा जनता का भी कांग्रेस का भी है. गरीब-अमीर के बीच बढ़ती खाई का मुद्दा कॉमन है. राहुल गांधी की बात कि मोहब्बत से रहें आपस में, ये मुद्दा भी जनता का है.''

अशोक गहलोत ने कहा, ''आलोचना जब पीएम मोदी के लेवल से होने लगी तो वो (घोषणापत्र) और ज्यादा पॉपुलर हो गया. लाखों लोग कांग्रेस का घोषणापत्र डाउनलोड कर रहे हैं.''

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अपने चुनावी भाषणों में कांग्रेस के घोषणापत्र को निशाना बना रहे हैं.

पीएम मोदी ने हाल ही में कहा था, ''ये कांग्रेस का मेनिफेस्टो कह रहा है कि वो मां-बहनों के सोने का हिसाब करेंगे, उसकी जानकारी लेंगे और फिर उसे बांट देंगे और उनको बांटेंगे जिनको मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था कि संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है.''

पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस ने सख़्त आपत्ति दर्ज की और कहा कि मनमोहन सिंह के बयान को ग़लत तरीके से पेश किया गया है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news