ताजा खबर

निर्वाचन आयोग ने आपत्तिजनक टिप्पणी के बावजूद रेवंत रेड्डी पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया: केसीआर
02-May-2024 11:08 AM
निर्वाचन आयोग ने आपत्तिजनक टिप्पणी के बावजूद रेवंत रेड्डी पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया: केसीआर

हैदराबाद, 2 मई । भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने बुधवार को कहा कि आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बावजूद तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

महबूबाबाद लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राव ने उनके चुनाव प्रचार पर लगाए गए 48 घंटे के प्रतिबंध का जिक्र करते हुए कहा कि बीआरएस के लाखों कार्यकर्ता ‘‘लगभग 96 घंटे’’ तक अथक परिश्रम करेंगे।

मुख्यमंत्री द्वारा उनके खिलाफ कथित तौर पर की गई कुछ टिप्पणियों का जिक्र करते हुए राव ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने रेवंत रेड्डी पर तो कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है।

चंद्रशेखर राव के बेटे एवं बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामा राव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘आप उन पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा सकते हैं, आप उस सच्चाई को नहीं खत्म कर सकते जो वह चाहते हैं कि तेलंगाना को पता चले। याद रखें, कड़वे सच बोलने के कारण आपसे डरने वाले केवल वही लोग हैं जो झूठ बोलकर जय तेलंगाना की भावना से जी रहे हैं।’’(भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news